कुंभ में छह स्नान पर्वो पर श्रद्धालु लगायेंगे आस्था की डुबकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

कुंभ में छह स्नान पर्वो पर श्रद्धालु लगायेंगे आस्था की डुबकी

प्र
kumbh-prayagraj-2019
यागराज 08 जनवरी , तीर्थो की राजा प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलने वाले कुंभ मेला के दौरान छह स्नान पर्वों में श्रद्धालु गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगायेंगे। कुंभ की शुरुआत 14/15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर पहले स्नान पर्व से होगी। शाही स्नान की संज्ञा से नवाजे जाने वाले इस पर्व के मौके पर संगम की रेती पर विभिन्न अखाड़ों की शोभा यात्रा निकलेंगी और फिर साधु संत डुबकी लगायेंगे। आम बोलचाल की भाषा में खिचड़ी के नाम से पुकारे जाने वाले इस पर्व में स्नान ध्यान के बाद खिचड़ी का दान देने की अद्धुत परम्परा है।  कुंभ का दूसरा स्नान 21 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर होगा। पूर्णिमा के बाद ही माघ महीने की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इस दिन संगम में डुबकी लगाने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पूर्णमासी से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। इस दिन से कल्पवास भी आरंभ हो जाता है।  तीसरा स्नान चार फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन होगा। मान्यता है कि इसी दिन कुंभ के पहले तीर्थाकंर ऋषभ देव ने लंबी तपस्या का मौन व्रत तोड़ा था और संगम के पवित्र जल में स्नान किया था।  हिन्दी कलेंडर के अनुसार कुंभ का चौथा स्नान माघ महीने की पंचमी यानी ‘बसंत पंचमी’ को होगा। दस फरवरी को पड़ने वाले इस पर्व से ही बसंत ऋ‍तु की शुरूआत हो जाती है जब प्रकृति अपने बदलते रंगरूप से हर किसी का मन मोह लेती है। हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार इस दिन देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था। इस दिन पवित्र नदियों में स्‍नान का व‍िशेष महत्‍व है। कुंभ मेले में पांचवां स्नान 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा के रोज होगा। मान्यता है कि इस दिन सभी हिंदू देवता स्वर्ग से संगम पधारे थे। इस दिन को कल्पवास की पूर्णता का पर्व भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन माघी पूर्णिमा समाप्त हो जाती है। इस रोज संगम के तट पर कठिन कल्पवास व्रतधारी स्नान कर उत्साह मनाते हैं। इस दिन गुरू बृहस्पति की पूजा की जाती है। कुंभ मेले का आखिरी स्नान पर्व चार मार्च को भगवान भोलेनाथ के विवाह यानी महाशिवरात्रि के दिन होता है। इस दिन सभी कल्पवासियों अंतिम स्नान कर अपने घरों को लौट जाते हैं। शिव और माता पार्वती के इस पावन पर्व पर कुंभ में आए सभी भक्त संगम में डुबकी जरूर लगाते हैं। मान्यता है कि इस पर्व का देवलोक में भी इंतज़ार रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं: