पटना, 04 जनवरी। छः वामदलों - भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) एस.यू.सी.आई.(सी), फारवर्ड ब्लाॅक और आर.एस.पी. की एक संयुक्त बैठक कल दिनांक 03 जनवरी, 2019 को जमाल रोड, पटना स्थित माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय में हुई। बैठक में भाकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य एम. जब्बार आलम और विजय नारायण मिश्र, माकपा के राज्य सचिव अवधेष राय, राज्य सचिवमंडल सदस्य सर्वोदय शर्मा और गणेष शंकर सिंह, भाकपा (माले) के राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा और राजाराम तथा एस.यू.सी.आई. (सी) के मणिकांत पाठक एवं राज कुमार पाठ ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एस.यू.सी.आई. (सी) के मणिकांत पाठक ने की। बैठक में अडानी-अंबानी व कारपोरेटपरस्त भारतीय जनता पार्टी एवं उनके नेतृत्व में चलने वाली सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की आहूत 8-9 जनवरी, 2019 के राष्ट्रव्यापी हड़ताल तथा 9 जनवरी को राज्य के छः वामदलों द्वारा आयोजित बिहार बंद की तैयारी पर विचार किया गया। तय किया गया है कि 8-9 जनवरी, 2019 के ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सक्रिय समर्थन देने और 9 जनवरी को वामदलों द्वारा आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए 6 एवं 7 जनवरी, 2019 को राज्यभर में सघन प्रचार अभियान चलाया जाय। पटना में 7 जनवरी को जी.पी.ओ. गोलम्बर से बुद्धा पार्क तक मषाल जुलूस निकाला जाय तथा 9 जनवरी को पटना बंद करवाने हेतु अपील करने के लिए गाँधी मैदान, पटना के 10 नम्बर गेट से 11 बजे दिन में एक जुलूस निकाला जाय। बैठक में किये गए फैसले के अनुसार 8-9 जनवरी, 2019 के राष्ट्रव्यापी मजदूर हड़ताल और 9 जनवरी के बिहार बंद को सफल बनाने हेतु वामदल, राजद, कांग्रेस, हम, रालोसपा, स.पा. आदि सभी जनवादी दलों से अपील करता है कि वे इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल और बिहार बंद को अपना सक्रिय समर्थन दे। 8-9 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर आई.आई.टी. की परीक्षा आयोजित है। अखिल भारतीय स्तर पर ट्रेड यूनियनों ने सरकार से इस तिथि में परिवत्र्तन करने के लिए लिखा है। पर यदि परीक्षा की तिथि में सरकार परिवर्तन नहीं करती है तो वामदल के आन्दोलनकर्मी परीक्षार्थियों के समक्ष कोई परेषानी खड़ी नहीं करेंगे।
शुक्रवार, 4 जनवरी 2019
बिहार : छः वामदलों की एक संयुक्त बैठक हुई
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें