अरुण कुमार (बेगूसराय) श्री राम जानकी फिल्म्स के बैनर तले बनी लव यू दुल्हिन मैथिली फ़िल्म में नेताओं के चरित्र, दाम्पत्य जीवन की रुषवाई, विरह और वेदना, दूसरा विवाह प्रथा, कुशहा की त्रासदी में बाढ़ की विभीषिका को अपने कथा-पटकथा के साथ निदेशक मनोज श्रीपति ने बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया है। संगीतकार धनंजय मिश्रा, गीतकार सुधीर कुमार, विक्की झा, प्रकाश चंद्र मनोज तथा स्वर- कल्पना, इंदु सोनाली, विकास, आलोक एवं प्रियंका सिंह,अलका झा ने दिया है। फ़िल्म के नायक-प्रतिभा पांडेय-विकास झा, इनुश्री-आलोक,पूजा-अमिय,विजय मिश्र-मुकुल लाल,शुभनारायरण,भूमिपाल राय,सिंटू आदि ने बेहतरीन अभिनय कर के फ़िल्म को रोचक बनाया है। बहुत जल्द दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों के सिनेमा घरों में फ़िल्म प्रदर्शित की जाएगी। बिहार के दर्शकों को इस फिल्म का दीदार करने के लिए होली तक इंतजार करना पड़ सकता है।
शुक्रवार, 4 जनवरी 2019
बेगूसराय : शीघ्र प्रदर्शित होगी बेगूसराय में बनी मैथिली फिल्म "लव यू दुल्हिन"
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें