बिहार : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के पक्ष में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को खत लिखा मांझी ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 जनवरी 2019

बिहार : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के पक्ष में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को खत लिखा मांझी ने

manjhi-write-to-cm-for-anganwari
पटना,06 जनवरी। आज सेविका व सहायिका के पक्ष में उतरे 'हम' के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी। पूर्व सीएम के आवास स्टेंड रोड़,पटना पर कॉन्फ्रेंस में जाकर सेविका व सहायिका ने 15 सूत्री मांगों ज्ञापन सौंपा। इसके आलोक में तब पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को 15 सूत्री मांग को सहानुभूति पूर्वक हल करने का अनुरोध किया । बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति इकाई पटना के पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर दिनांक 06- 01-019 को समय 2:00 बजे  कुमारी रंजना यादव जो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करती हुई पूर्व मुख्यमंत्री माननीय जीतन राम मांझी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विगत 31 दिनों से अपने 15 सूत्री मांगों हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम के माध्यम से संघर्ष कर रही हैं।परंतु अभी तक  कोई अपेक्षित परिणाम नहीं मिला हैं। उन्होंने कहा कि हड़ताल तोड़ने के पत्र का ज्ञापांक109 दिनांक 4 जनवरी है। निदेशक राज्य सरकार द्वारा लिखित धमकी दी जा रही है। क्योंकि हड़ताल पूरे बिहार में सभी केंद्र में ताला बंद सफल है। इस  पर जीतन राम मांझी ( माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बिहार  सरकार)यह बोले मैं पूरे बिहार के सेविका व सहायिकाओं के साथ हूँ। आप लोगों की मांगें जायज है। आंदोलन जारी रखे। लिखा प्रदेश किस मत में वतन का हाल क्या होगा ? जब नकारा पदाधिकारी हो वहां फरीदारी क्या होगा?  राज्यपाल और मुख्यमंत्री जी से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अवगत कराऊंगा। समाज कल्याण मंत्री माननीय कृष्ण नंदन वर्मा के आवास पर सेविका- सहायिकाओं ने मांगे हेतु आज घेरा डाली। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा तय तिथि को संघ का आह्वान 8 जनवरी को जिला मुख्यालय डाक बंगला चौराहा ,पटना एवं 9 जनवरी को अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय पर चक्का जाम करेंगे। कॉन्फ्रेंस में हजारों सेविका व सहायिकाओं भाग ली:-- सविता कुमारी जिला अध्यक्षा वैशाली, रिंकी तिवारी एवं रीता कुमारी दानापुर ,बंदना कुमारी व अंजू कुमारी फुलवारी ,सविता कुमारी मनेर ,रेखा कुमारी ,उषा कुमारी वीणा कुमारी बिहटा, मीना कुमारी 1 , चंचल कुमारी सदर 2, रेखा कुमारी सदर 3 , रचना कुमारी व सरस्वती कुमारी सदर 4, विभा कुमारी सदर4 , रेखा केशरी सदर5 शारदा देवी पालीगंज नीलम कुमारी पालीगंज आदी शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं: