मंटू कुमार पर गर्व है मानव रक्षक रक्तदाता समूह के सदस्य को
पटना, 05 दिसम्बर। आजकल मानव रक्षक रक्तदाता समूह के सदस्य साइकिल यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा पर्यावरण सदृश्य नेक इरादा के लिए की जा रही है। "साइकिल यात्रा एक विचार" मंच द्वारा पर्यावरण के लिए किया जा रहा प्रयास सार्थक रूप ले रहा है, वहीं समाज में बेहतर दिशा देने हेतु भी हमेशा इस मंच के सभी सदस्य तत्पर रहते हैं। आज "साइकिल यात्रा एक विचार" मंच को गौरवान्वित करने वाले शख्स का नाम है मंटू कुमार। वो ना केवल अपना रक्त दान किये हैं बल्कि एक 7 साल की बच्ची की जान भी बचायी हैं। बता दें कि बच्ची का नाम संजली कुमारी है।रोड एक्सीडेंट में घायल हो गई थीं। अभी उसका इलाज जमुई जिले (बिहार) के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। मानव रक्षक रक्तदाता समूह तथा साइकिल यात्रा एक विचार मंच उस बच्ची की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। बता दें कि शेखपुरा जिला के कोइन्दा ग्राम के अजय महतो की बिटिया हैं संजली कुमारी। रोड एक्सीडेंट में संजली कुमारी की पैर पर अधिक चोट से स्थिति काफी दयनीय हो गयी। पैर की गंभीरता को देख चिकित्सक ने घायल की पैर काटने की संभावना भी व्यक्त कर दी। उक्त चिकित्सक ने तत्काल 150 एमएल 'ओ' पोजेटिव रक्त जरुरत की बात परिजनों को बताई। मानव रक्षक रक्तदाता समूह के सक्रिय सदस्य सह साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य जो एक देहदानी भी है और अंगदान/देहदान को लेकर हमेशा हम साथियों के साथ हर पल खड़े रहने वाले रक्तदानी हरेराम कुमार सिंह को जब ये जानकारी मिलती है तब वीर साथी इस समस्या को मंच के सभी साथियों के साथ शेयर किया | जिसमें मंटू कुमार, द्वारा अपने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र ना जा कर अपने फर्ज को पहले पूरा किया । रक्तवीर मंटू कुमार द्वारा दिये गये रक्त से 7 साल की बच्ची आने वाले भविष्य को देख सकेगी। मानव रक्षक रक्तदाता समूह मंटू कुमार जी को इस साहसिक कार्य के लिए बधाई प्रेषित करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें