चंद्रबाबू प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

चंद्रबाबू प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं : मोदी

naidu-dreaming-to-be-pm-modi
नई दिल्ली, 6 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। उन्होंने नायडू पर आरोप लगाया कि उन्होंने दो बार तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक और अपने ससुर एन.टी. रामाराव की पीठ में छुरा घोंपा। मोदी ने एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार तेदेपा अध्यक्ष पर सीधा हमला बोला है। पांच लोकसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि नायडू ने कांग्रेस से हाथ मिलाकर दूसरी बार एनटीआर की पीठ में छुरा घोपा है। उन्होंने कहा कि नायडू मुख्यमंत्री के तौर पर असफल होने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। 

मोदी ने कहा, "वो एनटीआर थे जिन्होंने कांग्रेस विरोधी राष्ट्रीय मोर्चे के साथ कांग्रेस मुक्त भारत आंदोलन की अगुआई की थी। लेकिन आज उनके दामाद अपनी सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस के सामने नतमस्तक हो गए हैं। एनटीआर तेलुगू गौरव के सच्चे आइकन थे। तेलुगू गौरव को नुकसान पहुंचाने और तेलुगू लोगों की भलाई के साथ विश्वासघात करने के लिए एनटीआर कांग्रेस को कभी नहीं भूले। आंध्र प्रदेश में आज जो सत्ता में हैं वे सत्ता से इतनी बुरी तरह चिपके हैं कि उन्हें तेलुगू जनता को धोखा दे दिया और एनटीआर की पीठ में दूसरी बार छुरा घोंपा है।" मोदी ने विपक्ष के गठबंधन को 'परिवार-शासित राजनीतिक दलों' की भीड़ बताते हुए कहा कि जनता का दिल जीतने में असमर्थ लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "जनता के दिलों को जीतने में नाकाम रहने वाले या उसके द्वारा अस्वीकृत होने वाले हिंसा का सहारा ले रहे हैं। कल (शनिवार) केरल के एक सांसद वी. मुरलीधरन के आवास के बाहर एक बम मिला। उन्हें मारने की साजिश रची गई थी। केरल और आंध्र प्रदेश में भी प्रतिदिन हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।"

भाजपा के एक नेता ने कहा कि नायडू ने शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह पर उस समय अपना गुस्सा उतारा था, जब उन्होंने मोदी पर उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका रास्ता रोक दिया था। नायडू ने कथित तौर पर कहा था, "तुम लोग पीटे जाओगे। अनावश्यक परेशानी को आमंत्रित मत करो। तुम खत्म हो जाओगे। क्या तुम आंध्र प्रदेश के साथ हुए अन्याय का समर्थन करते हो? जनता तुम्हें समझाएगी।" मोदी ने कहा, "यह धमकी घबराहट और असुरक्षा के कारण है। इसका मतलब है कि व्यापक प्रशासनिक साधन होने के बावजूद सत्तारूढ़ लोग डरे हुए हैं। धमकी का अर्थ है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सफलता मिल रही है।" मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत को कमतर आंकने की गलती न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एक बार जब ठान लेते हैं, तो उन्हें सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। मोदी ने नायडू पर बेटे को आगे बढ़ाने के लिए भी हमला किया। मोदी ने कहा, "मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए इतने आतुर हैं कि उन्हें अहसाह ही नहीं है कि कैसे उनकी नीतियों और भ्रष्टाचार से राज्य का सूर्यास्त हो जाएगा। अपने बेटे के उदय के लिए वह (नायडू) राज्य के अस्त का माहौल बना रहे हैं। वह सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ा रहे हैं, वह राज्य के बेटों-बेटियों को भूल रहे हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: