हैदराबाद, 01 जनवरी, नये वर्ष के पहले दिन मंगलवार को तेलंगाना और अांध्र प्रदेश के लिए अलग-अलग उच्च न्यायालय के अस्तित्व में आने के साथ ही दोनों तेलुगू राज्यों के लोगों तथा कानूनी समुदाय की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी। दोनों राज्यों के राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने हैदराबाद और विजयवाड़ा में आयोजित अलग-अलग समारोहों में दोनों उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। न्यायमूर्ति टी. बी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। हैदराबाद राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने न्यायमूर्ति राधाकृष्णन को मुख्य न्यायाधीश के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बाद में न्यायमूर्ति राधाकृष्णन ने तेलंगाना उच्च न्यायालय में नियुक्त अन्य न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। तेलंगाना उच्च न्यायालय के लिए 10 न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है। श्री नरसिम्हन बाद में विमान से विजयवाडा में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सी. प्रवीण कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे।
मंगलवार, 1 जनवरी 2019
नये साल पर तेलंगाना को नये हाई कोर्ट की सौगात
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें