गंगा बचाओ अभियान के बैनर तले एक दिवसीय धरना जंतर मंतर पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 जनवरी 2019

गंगा बचाओ अभियान के बैनर तले एक दिवसीय धरना जंतर मंतर पर

केंद्र सरकार के द्वारा वाल्मीकि व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र सहित बिहार के सभी वन क्षेत्रों की भूमि बचाने की मांग
one-day-protest-to-save-ganga
दिल्ली, 06 जनवरी। गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक हैं विकाश चन्द्र गुड्डू बाबा। बिहार में इनका काम बोलता है। इसके आलोक में लोगों के बीच में पहचान भी है। गुड्डू बाबा ने बिहार में चला रखा है, बिहार के सभी वन क्षेत्रों की भूमि को बचाओ अभियान। कुछ दिन पहले चम्पारण गए थे। बगहा भी गए थे। भारत की धरती का अतिक्रमण नेपाल के द्वारा किया गया है। इसको लेकर काफी व्याकुल हो उठे थे। इसके आलोक में गुड्डू बाबा बिहार में अभियान भी चला रखा है। इस अभियान को लेकर दिल्ली पहुंचे गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक विकाश चन्द्र गुड्डू बाबा। आज गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक हैं विकाश चन्द्र गुड्डू बाबा के नेतृत्व में वाल्मीकि व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र सहित बिहार के सभी वन क्षेत्रों की भूमि बचाने की मांग को लेकर गंगा बचाओ अभियान के बैनर तले एक दिवसीय धरना जंतर मंतर में दिया गया। 

वाल्मीकि व्याघ्र (टाईगर प्रोजेक्ट), पश्चिम चम्पारण, बेतिया (बिहार) के लगभग 5478505 एकड़ वनक्षेत्र की भूमि को राष्ट्रविरोधी अपराधियों (असमाजिक तत्वों) द्वारा हड़प लिए जाने (अतिक्रमण तत्वों) के मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विकाश चन्द्र गुड्डू बाबा के नेतृत्व में भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना का आयोजित किया गया। इस धरना के माध्यम से भारत सरकार से वाल्मीकि टाईगर प्रोजेक्ट व्याघ्र क्षेत्र (वन क्षेत्र) पश्चिम चम्पारण बेतिया(बिहार) की भूमि को सुरक्षित एवं समर्पित बनाने  लिए ठोस कार्यवाही की जाए। चम्पारण की भूमि सुरक्षा को पी.ओ. की तरह नेपाल अकुपाई (अधिकृत ) सुरक्षा नहीं बनने दे। भारत नेपाल सीमाओं पर किए गए भूमि अतिक्रमण की जांच करवाकर राष्ट्र विरोधी कार्य करने वाले अपराधियों पर कठोर कार्यवाही कर लगभग 5478565 एकड़ भूमि को सख्ती से अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए। सुरक्षा वाल्मीकि टाईगर प्रोजेक्ट (वन क्षेत्र) की भूमि सहित समस्त भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों का सीमांकन कर मजबूत घेराबंदी कर भारत भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वाल्मीकि टाईगर प्रोजेक्ट,बेतिया,पश्चिम चम्पारण (बिहार) सहित देश के सभी वन क्षेत्रों की भूमि की वास्तविक अतिक्रमण की स्थिति की जांच करवाकर सभी वन क्षेत्रों की भूमि सुरक्षित एवं समर्पित किया जाए। भारत वर्ष के आजादी की उद्गम भूमि चम्पारण को अपराधियों के कब्जे से मुक्त करवाकर बापू की 150 वीं जयंती को सार्थक करे भारत सरकार। इस धरना में कई सामाजिक संगठनों तथा गोविन्द्र कुमार सिंह (अध्यक्ष ) चम्पारण किसान फाउंडेशन,सुजीत रमण,सचिव भारतीय युवा शक्ति,धर्मेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष यूथ आॅफ राघेपुर, हेल्पिंग ह्मूमन के अधिवक्ता भास्कर अग्रवाल,ब्रजेष कुमार सिंह बिहार फार्मेंसी यूनियन के अरविंद चैधरी। धरना स्थल पर नारा लिखित तख्ती लगा रखे थे गंगा को प्रदूषण मुक्त करो। मां, मातृभूमि,मानवता की जय। इसके अलावे पेपर कटिंग को प्रदर्शित किया गया। कुल मिलाकर यह धरना सफल रहा।  

कोई टिप्पणी नहीं: