भनक नाट्य संस्था के संस्थापक और संचालक उमेश आदित्य रंग मंच के लिये एक समर्पण की भावनाओं से काम करनेवालों में से हैं।भरत नाट्य कला केन्द्र (भनक) पूर्णिया द्वारा आयोजित नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला, रंग दर्पण, में आज कोलकाता से पधारे विख्यात नाट्य गुरु श्री प्रवीर गुहा।श्री गुहा ने कलाकारों को अपनी नाट्य रचना प्रक्रिया से अवगत कराया।श्री प्रवीर गुहा ने कहा कि मेरा काम दूसरे से अलग होता है।मैं किसी किताब में लिखे आलेख पर काम नहीं करता। मैं खुद अपना आलेख विकसित करता हूं। मेरा पूरा ग्रुप एकसाथ बैठता है।हम विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करता हैं। फिर उस समस्या पर सब मिलकर आलेख तैयार करते हैं। संगीतकार संगीत तैयार करता है।सेट वाले सेट पर काम करने लगते हैं। कलाकार ध्वनि पर काम करते हैं। धीरे धीरे नाटक अपना स्वरूप लेने लगता है।हर जगह की अपनी समस्या होती है। किसी जगह के लोग और तरह से चलते हैं, कहीं के किसी और तरह से। आज कल चीजों के अर्थ बाजार तय करता है। जैसे ठंडा मतलब कोका कोला, ठंडा मतलब बर्फ नहीं, ठंडा मतलब पानी नहीं, मतलब कि बाजार शब्दों के अर्थ निर्धारित करता है। ऐसे में कलाकारों की चुनौतियां बढ़ जाती हैं।श्री गुहा ने अपने अंदाज में अलग अलग मौखिक ध्वनियों का उदाहरण दिया और कहा कि कलाकारों को नाटकों में अभिनय के दौरान,ध्वनियों पर काम करने की जरूरत है। ज्ञात हो कि श्री प्रवीर गुहा पूर्व में भरत नाट्य कला केन्द्र द्वारा आयोजित नाट्य महोत्सव में अपनी प्रस्तुति, विषाद काल का दमदार मंचन कर चुके हैं।सभी कलाकारों ने श्री गुहा के प्रति आभार व्यक्त किया कि अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर उन्हें अपने विचार साझा किया। कार्यशाला में श्री मिथिलेश राय, वरिष्ठ रंगकर्मी श्री उमेश आदित्य,प्रदीप गुप्ता, किशोर सिन्हा, रामभजन, शशिकांत, सुमित कुमार, तुषार आनंद, रंजना शर्मा, आरज़ू प्रवीण, मनोरंजन झा, अर्जुन, पंकज कुमार,बादल कुमार, मनोरंजन कुमार, राहुल,के साथ श्री एम.एन .बादल,पिंकु जी और अन्य कलाकार उपस्थित थे।उमेश आदित्य ने बताया कि शीघ्र ही भनक पंद्रह दिन की कार्यशाला श्री प्रवीर गुहा के साथ करेगी, जिसमें श्री गुहा एक नाटक भी तैयार करेंगे।
रविवार, 6 जनवरी 2019
Home
बिहार
बेगुसराय : पूर्णियाँ नाट्य कार्यशाला में पहुँचे आज कोलकाता से नाट्य गुरु श्री प्रवीर गुहा
बेगुसराय : पूर्णियाँ नाट्य कार्यशाला में पहुँचे आज कोलकाता से नाट्य गुरु श्री प्रवीर गुहा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें