प्रयाग कुम्भ में होगा हर गांव का प्रतिनिधि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

प्रयाग कुम्भ में होगा हर गांव का प्रतिनिधि

prayag-kumbh-will-be-the-representative-of-every-village
नयी दिल्ली 07 जनवरी, दुनिया के सबसे पुराने और बड़े मानव समागम ‘कुम्भ मेला 2019’ में देश के तकरीबन छह लाख गांवों के प्रतिनिधियों के अलावा 192 राष्ट्रों के अतिथि पवित्र गंगा में डुबकी लगायेंगे।  उत्तरप्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें तथा औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगत पर आरंभ हो रहे ‘कुम्भ मेला 2019’ के लिये राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है। चार मार्च तक चलने वाले इस मेले में 12 करोड़ से 15 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। सरकार ने इसी काे ध्यान में रखकर तैयारी की है।  उन्होेंने बताया कि देश के प्रत्येक गांव का प्रतिनिधित्व मेले में होगा। देश में लगभग छह लाख गांव हैं। इसके अलावा 192 देशों के अतिथि भी मेले में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 71 देशों के राजदूत मेले की तैयारी देखने के लिये प्रयागराज की यात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश सरकार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सभी राज्य तथा केंद्र शासित क्षेत्रों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और उप राज्यपालों को व्यक्तिगत रुप से कुम्भ के लिये आमंत्रित किया है।  उन्होेंने बताया कि इस बार का कुम्भ कई मायनों में विशेष होगा। आम तीर्थयात्री पहली बार अक्षय वट वृक्ष और सरस्वती कूप के दर्शन हो सकेंगे। ये दोनों सैन्य क्षेत्र में हैं और इनके लिये सेना की अनुमति से विशेष व्यवस्था की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: