*अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सौरभ कुमार को बेगूसराय निर्वाचन आयोग का डिस्ट्रिक्ट आइकॉन(ब्रांड अम्बेसडर) बनाया गया।*
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय जिले के अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सौरभ कुमार ने अपने 7 साल के प्रशिक्षण के दौरान 27 वीं बिहार राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2015 से 30 वीं बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2018 तक लगातार बेगुसराय को स्वर्ण पदक दिलाता रहा। वही छतीसगढ मे 37 वी राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे 2017 मे पहली बार बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया।उसके बाद 2017 मे ही जम्मू मे आयोजित 10वी ओपेन राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे रजत पदक बिहार को दिलाया। 2018 मे केरल मे आयोजित 63वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो मे कांस्य पदक प्राप्त किया।पुनः 2018 मे ही कर्नाटक मे आयोजित 38वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार की ओर से एकमात्र कांस्य पदक बिहार को दिलाया। सौरभ ने एकबार भारत की ओर से भी प्रतिनिधित्व करते हुए ट्यूनिशिया मे आयोजित वर्ल्ड जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग लिया था। सौरभ को उनकी उपलब्धि को देखते हुए बेगूसराय निर्वाचन आयोग ने डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनाया है। निर्वाचन आयोग द्वारा डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनाये जाने पर सौरभ काफी खुश व उत्साहित है।उसने कहा की हम सबो को मतदान हेतू जागरुक करेंगे। सबको अपना अपना बहुमुल्य मत का उपयोग करने के लिये जागरुकता लाने का प्रयास करेंगे। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने पर *बेगूसराय जिला निर्वाचन उपायुक्त पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी आशीष आनन्द ,जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार,भारद्वाज गुरुकुल निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, बीएसटी नगर सचिव रणधीर कुमार कल्याण केन्द्र सचिव फूलेना रजक , कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द ,शिक्षक राघवेन्द्र कुमार , ताइक्वांडो संयोजक सह जिला कोच मणिकान्त , प्रशिक्षक मो0 फुरकान,अनिल कुमार तांती, मनोज कुमार स्वर्णकार , जयशंकर चौधरी , मो आबिद , चौधरी जिशान ,श्याम कुमार राज,शिव कुमार,नीरज कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों अपनी शुभकामना व आशीर्वचन दिए।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें