बेगुसराय : छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नेतृत्व में हुआ पाठ्य सामग्री वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

बेगुसराय : छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नेतृत्व में हुआ पाठ्य सामग्री वितरण

student-jdu-distribute-books-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) छात्र जद यू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व में गढपूरा प्रखंड अन्तर्गत रजौड ग्राम के अनुसूचित जाति बहुल इलाके में पाठय सामग्री वितरीत कि गई । मौके पर गढपूरा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ताओं के साथ राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी ने न्याय के साथ विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं लिहाजा समाज के पिछ्ले पंक्ति में खडे व्यक्तियों के जीवन मे शिक्षा की रोशनी विखेरते हुए विकास हेतू जिले और सूबे मे छात्र जदयू सदैव तत्पर हैं । वहां मौजूद जिला कार्यकारणी सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा ही विकास की असली पूंजी है। इन गरीब बच्चो को शिक्षित करने हेतू  हर सम्भव सहयोग करना ही सच्ची राष्ट्रीयता और सम्मानता है। जब तक  इनके जैसे भूखे नंगे और तंग हाल समुदाय के बच्चे शिक्षित नहीं होंगे तब तक बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संपनो का भारत नहीं बन पायेगा ।और न ही स्वाधीनता और सवतंत्रता के वो ही मायने रह जायेंगे । जब तक इस समुदाय के एक एक व्यकित साक्षर और शिक्षित नहीं होंगे । छात्र जद यू के द्वारा यह मुहिम विगत तीन वर्षों से चलाया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव नीरज कुमार, जिला कार्यकारणी सदस्य विकास  कुमार, श्रवण कुमार, मो इरशाद, गौतम कुमार, अमित कुमार, सज्जन कुमार, सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: