श्रीनगर 03 जनवरी, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल के जंगलों में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ मेें तीन आतंकवादी मारे गये। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि गोलीबारी में तीन सैनिक घायल हो गये थे जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस बीच पुलवामा में अफवाहें फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गयी हैं। सूत्रों ने बताया कि गुुलशनपाेरा, त्राल, अवंतीपाेरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष दस्ते और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) ने तलाश अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और तीन अातंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में तीन सैनिक घायल हुए थे जिनमें से एक के शहीद होने की रिपोर्ट है। सूत्रों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही त्राल में कई स्थानों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया।उन्हें जिन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले और पेलेट गन दागने पड़े।
गुरुवार, 3 जनवरी 2019
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें