बारीपदा 05 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षाें के शासन काल में देश के सर्वांगीण और संतुलन विकास के लिए बुनियादी ढांचे और आवागमन के साधनों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है। श्री मोदी ने यहां एक समारोह में 4,500 करोड़ रुपये की केंद्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन एवं आधारशिला रखने के बाद एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पिछले चार वर्षाें के दौरान उनकी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास पर जितनी बड़ी राशि खर्च की है ,उतनी राशि पहले कभी नहीं खर्च की गयी। उन्होंने कहा कि देश में पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे के विकास के साथ-साथ डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी विकास हुआ है और ‘नए भारत’ के लिए विकास के इस तरह के कार्य जारी रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ उनकी सरकार की ओर से योग, आयुर्वेद, संस्कृति और इतिहास के विकास और संवर्धन के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। बुनियादी ढांचे में विकास से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होगें और मध्यम और निम्न वर्ग के लोग लाभान्वित होगें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का ध्यान देश के पूर्वी और पूर्वाेत्तर क्षेत्र के विकास पर है।
शनिवार, 5 जनवरी 2019
बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर विकास हुआ : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें