मधुबनी : प्रचार वाहन एवं कला जत्था दल को DM, SP द्वारा दिखायी गयी हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

मधुबनी : प्रचार वाहन एवं कला जत्था दल को DM, SP द्वारा दिखायी गयी हरी झंडी

-----नगर परिषद,मधुबनी के अलावा नगर पंचायत झंझारपुर,घोघरडीहा तथा जयनगर के सभी वार्डो में प्रचार वाहन के द्वारा होगा प्रचार-प्रसार
vhacle-depart-by-madhubani-dm
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं श्री दीपक वरनवाल, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा मंगलवार को स्थानीय अतिथिगृह के समीप सरकारी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के उदेश्य से विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रभारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी,श्री विकाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि राज्य सरकारी के विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों/परियोजनाओं एवं नीतियों की जानकारी पहूंचाने के उदेश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,बिहार द्वारा नीतियों एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भेजा गया है। जिसके तहत सभी शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत/ग्राम स्तर पर प्रचार रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना है। जिसके लिए विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु मेगा स्टार एजेंसी को वाहन एल0ई0डी0 स्क्रीन एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित फ्लैक्स से सुसज्जित वाहन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। प्रचार वाहन के साथ ही कला जत्था की टीम भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करेंगी। प्रचार वाहन एवं कला जत्था की टीम मंगलवार से नगर परिषद,मधुबनी के वार्ड नं0 01 से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। प्रचार वाहन नगर परिषद,मधुबनी के अलावा नगर पंचायत झंझारपुर,घोघरडीहा तथा जयनगर के सभी वार्डो में प्रचार वाहन के द्वारा प्रचार-प्रसार करेंगी। कला जत्था टीम के कलाकारों द्वारा दहेज प्रथा,बाल विवाह अथवा मद्य निषेध से संबंधित विषय वस्तु से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: