आर्मी भर्ती रैली व्यवस्था के परिपेक्ष्य में दायित्व सौंपे गए, 16 से 24 जनवरी तक रैली का आयोजन
विदिशा जिला मुख्यालय पर 16 जनवरी से आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। आर्मी भर्ती रैली सुव्यवस्थित रूप से जिले में सम्पादित हो इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज गुरूवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। कलेक्टर श्री सिंह ने आयोजन के परिपेक्ष्य में किए जाने वाले प्रबंधों के दायित्व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपे है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया जिले मंे 24 जनवरी तक जारी रहेगी। उक्त अवधि में किसी भी प्रकार से रैली परिसर के साथ-साथ जिले में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागो के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए कहा कि विदिशा के अलावा, बैतूल, हरदा, छिंदवाडा, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, राजगढ और रायसेन जिले के युवाजन भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल होंगे। दूरदराज जिलों से आने वाले युवाजन को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करें इसके लिए उन सबके लिए तिथिवार दिवसों में रूकने, आयोजन स्थल सहित अन्य की जानकारी उन्हें मिलती रहे इसके लिए शहर के प्रमुखों मार्गो के अलावा अन्य मार्गो चैराहो पर संकेत लगाए जाएं ताकि वे किसी भी प्रकार के भटकाव से बचें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आर्मी आफीसरों के द्वारा भर्ती रैली आयोजन स्थल एसएटीआई के प्रागंण में जिन-जिन व्यवस्थाओं की पूर्ति हेतु अपेक्षा जिला प्रशासन से की जा रही है उन सबकी पूर्ति आयोजन के पूर्व सुव्यवस्थित रूप से कराई जाए। 13 एवं 14 जनवरी को रिहर्सल किया जाएगा उसी दिन से आयोजन के परिपेक्ष्य में किए जाने वाले प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर जिन-जिन स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा कि चर्चा के अलावा साफ सफाई, आवागमन, फोटो काॅपी, पेयजल, ठंड के मद्देनजर विभिन्न स्थलों पर अलाव, चलित शौचालयों की व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। आर्मी के मेजर श्री पवन कुमार ने तिथि एवं जिलेवार आयोजित भर्ती रैली की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को धर्मगुरू और हवलदार पद हेतु 2308 अभ्यर्थी सभी नौ जिलो के शामिल होंगे। 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल, 18 को बैतूल और हरदा, 19 को छिंदवाडा, 20 को भोपाल एवं छिंदवाडा, 21 को सीहोर, 22 को होशंगाबाद और राजगढ, 23 को राजगढ़, 24 जनवरी को होशंगाबाद और रायसेन जिले के अभ्यर्थी आर्मी रैली प्रक्रिया में शामिल होंगे। तिथिवार आयोजित भर्ती रैली के लिए आॅन लाइन आवेदन पूर्व में आमंत्रित किए जा चुके है। जिन अभ्यर्थियों के द्वारा आॅन लाइन आवेदन दर्ज कराए गए है वे ही भर्ती रैली प्रक्रिया में जिलेवार आयोजित तिथि को उसी जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। मेजर श्री पवन कुमार के द्वारा आर्मी भर्ती रैली परिसर एसएटीआई ग्राउण्ड पर किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। भर्ती रैली 16 जनवरी की प्रातः पांच बजे से शुरू होगी। जिन अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है वे प्रातः चार बजे अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित होंगे। रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर लगने वाले सत्कार एवं मार्गदर्शन केन्द्र 15 जनवरी की प्रातः दस बजे से क्रियाशील हो जाएंगे जो 24 जनवरी तक चैबीस घंटे क्रियाशील रहेंगेे। व्यवस्थाओं की जानकारी देेने के लिए पूरे शहर में एनाउंसमेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एडिश्नल एसपी श्री विनोद कुमार चैधरी, एसडीएम श्री सीपी गोहल, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव और श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस, पीएचई के कार्यपालन यंत्री, नगरपालिका अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, खेल अधिकारी, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
स्थल का जायजा
आर्मी भर्ती रैली तैयारियों की बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं मेजर श्री पवन कुमार समेत अन्य समस्त अधिकारियों ने संयुक्त रूप से आयोजन स्थल एसएटीआई प्रागंण का जायजा लिया और रैली भर्ती के मद्देनजर सम्पादित होने वाले ईवेंट के लिए किए जाने वाले प्रबंधों का सुव्यवस्थित रूप से सम्पादन हो के संबंध में निर्णय लिए गए है जिसमें मुख्य रूप से आयोजन स्थल के मैदान पर दौड़ एवं लाॅग जम्प, ऊंचाई नापने के प्रबंध तथा बिजली के आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहें, एनाउसमेंट स्थल, प्रवेश द्वार, स्वल्पाहार विक्रय स्थलों पर लगने वाले ठेले के अलावा अन्य प्रबंध पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है।
अवैध खनिज परिवहन करते छह वाहन जप्त
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा रात्रि में भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। गत मध्य रात्रि में छह वाहन अवैध खनिज परिवहन करते जप्त किए गए है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है मध्यरात्रि में आकस्मिक जांच पड़ताला का कार्य चैराहो पर किया गया है जिसमें छह वाहन अवैध खनिज परिवहन करते पाए जाने पर उन सभी को जप्त करने की कार्यवाही करते हुए पुलिस थानो के सुपुर्द किया गया है। दो जनवरी को खनिज विभाग के द्वारा कुल चार वाहन जप्त किए गए है जिनमें तीन टेªक्टर ट्राली व एक डम्पर शामिल है। दो टेªक्टर ट्रालियों में खण्डा व एक में रेत जप्त की गई है और इन तीनों वाहनो को सिविल लाइन थाना विदिशा के सुपुर्द किया गया है जबकि डम्पर क्रमांक एमपी 40 एचए 0275 में काली गिट्टी अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर बासौदा थाना के सुपुर्द किया गया है। तीन जनवरी को दो ट्रक क्रमशः एमपी 09 जीजी 0243 और एमपी 40 डीए 7766 को फर्सी पत्थर का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर थाना बासौदा के सुपुर्द किए गए है।
स्थानीय अवकाश घोषित
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा वर्ष 2019 के लिए घोषित तीनों स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उप कोषालय पर लागू नही होंगे। कलेक्टर के द्वारा विदिशा सम्पूर्ण जिले के लिए घोषित किए गए स्थानीय अवकाश तदानुसार 15 जनवरी 2019 मंगलवार को मकर सक्रांति, 25 मार्च सोमवार को रंगपंचमी का तथा 28 अक्टूबर 2019 सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन/अन्नकूट) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज गुलाबगंज में
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में चार जनवरी को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर गुलाबगंज मंे आयोजित किया गया है उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होेकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शन भी लगाए जाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिए है।
ताईक्वांडो मैचो के परिणाम
विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के तहत तीन जनवरी को खेले गए विभिन्न मैचो के परिणामों की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि बालक वर्ग में 45 किलो ग्राम अंतर्गत गोल्ड मैडल मध्यप्रदेश के अनुराग सिकरवार ने हासिल किया जबकि सिल्वर चंडीगढ के अनुराग पाल ने, ब्राज वन महाराष्ट्र के निशांत पनाग्रे एवं ब्रांज टू एबीएस के आदित्य कुमार ने जीता है। बालिका वर्ग 40 किलो ग्राम तक की प्रतियोगिता मंे गोल्ड मैडल विद्या भारती की पूजा राघव ने, सिल्वर गुजरात की दिवांशिका गांधी ने, ब्रांजवन दिल्ली की आरती कुमारी ने और ब्राजटू पदक मध्यप्रदेश की निधि धुव्रे ने जीता है। बालिका वर्ग में 44 किलो ग्राम की ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हरियाणा की सोनिया ने, सिल्वर महाराष्ट्र की श्रुति दोमानी ने, ब्रांज वन यूपी की प्रिया ने और ब्रांज टू दिल्ली की प्रिया ने जीता है। बालक वर्ग की 48 से 51 किलोग्राम की ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल महाराष्ट्र के प्रणव कुमार ने, सिल्वर हरियाणा के अमन ने, ब्रांज वन केरला के उज्जवल ने तथा ब्रांज टू सीबीएससी के नितेश सिंह ने जबकि बालक वर्ग में 59 से 63 किलो ग्राम के मध्य हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हरियाणा के हिमांशु ढाका ने, सिल्वर चंडीगढ़ के बाॅबी राणा ने, ब्रांज वन दिल्ली के प्रीतम मलिक ने तथा ब्रांज टू मणीपुर के लोकतन ने जीता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें