हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 6 जनवरी को
विदिशा। सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 6 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं।
वृहद लोक अदालत के मददेनजर प्री-सिटिंग की तिथियां जारी
जिला उपभोक्ता फोरम में वृहद लोक अदालत का आयोजन नौ मार्च को किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम के अध्यक्ष श्री अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि लोक अदालत आयोजन के पूर्व प्रकरणों के निराकरण हेतु इच्छुक पक्षकारगण अधिवक्तागण से प्री-सिटिंग के लिए तिथियां जारी की गई है जिसके अनुसार 17 जनवरी से लेकर दो फरवरी के मध्य तक आयोजित की जाएगी। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम के अध्यक्ष श्री अनुपम श्रीवास्तव ने राज्य उपभोक्ता विाद प्रतितोषण आयोग के द्वारा वृहद लोक अदालत हेतु जारी प्री-सिटिंग के लिए विषयवार जारी तिथियां तदानुसार 17 जनवरी को जीवन बीमा निगम/साधारण बीमा संबंधी प्रकरणों की प्री-सिटिंग कार्य सम्पादित किया जाएगा। 18 को गृह निर्माण, वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरणों का 21 जनवरी को, बिजली, चिकित्सा, कृषि से संबंधित प्रकरणों का तथा 22 जनवरी को आटो मोबाइल्स शिक्षण संस्थाओं, टेलीकाॅम, सेल्युलर, डीटीएच सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के मामलो में प्री-सिटिंग की कार्यवाही की जाएगी। दो फरवरी अन्य प्रकरणों के लिए प्री-सिटिंग हेतु निर्धारित की गई है। ततसंबंध में इच्छुक पक्षकारगण, अधिवक्तागण अपने आवेदन प्रकरण क्रमांक और आगामी नियत दिनांक सहित जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय में 16 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते है। क्र
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सात को
जिले में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान शुभांरभ होेने के पूर्व अंतर्रविभागीय समन्वय हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सात जनवरी को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं चार बजे से शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने उक्त बैठक में संबंधितों को उपस्थित होेने की सूचना प्रेषित की है।
अवैध खनिज उत्खनन करते मोटर वोट जप्त
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन की सघन जांच कार्यवाही राजस्व पुलिस और खनिज विभाग के संयुक्त अभियान द्वारा जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने शनिवार की दोपहर में सम्पन्न हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा विकासखण्ड में उदयगिरी के पीछे बैस नदी के समीप स्थित विघन गांव में अवैध खनिज उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर खनिज, पुलिस और राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है जहां एक मोटर वोट जप्त कर सिविल लाइन थाना विदिशा के सुपुर्द करने की कार्यवाही की गई है।
54 महिलाओं को लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय
महाविद्यालयीन छात्राओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस उपलब्ध कराए जाने के जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में विदिशा परिवहन कार्यालय के द्वारा सतत कार्यवाही जारी है। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने जिला परिवहन कार्यालय में आज 54 महिलाओं को कम्प्यूटरीकृत लर्निंग लायसेंस प्रदाय किए है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री भार्गव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्यो की शुरूआत हो रही है महाविद्यालयीन छात्राएं अधिकांश वाहनों का उपयोग करती है उन्हें ड्रायविंग लायसेंस मिले के प्रबंध निःशुल्क सुनिश्चित किए जा रहे है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे यातायात के नियमों का पालन कर वाहनों का उपयोग करें। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि शनिवार को कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय शिविर आयोजित में 65 महिला आवेदकों द्वारा लर्निंग लायसेंस हेतु नियमानुसार अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। जिसमंें 54 महिला आवेदको द्वारा कम्प्यूरीकृत परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें मौके पर ही लर्निंग लायसेंस प्रदाय करने का कार्य अतिथियों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त चार महिलाओ को स्थायी ड्रायविंग लायसेंस भी प्रदाय किये गए है।
गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों संबंधी बैठक सोमवार को
जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक सात जनवरी को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत अर्थात दोपहर एक बजे से शुरू होगी। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को ततसंबंध में पत्र प्रेषित कर उन्हें समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है। उक्त बैठक में निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है श्री वर्मा ने बताया गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पूर्व क्या-क्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी है और उनका क्रियान्वयन किन विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा कि आवश्यक जबावदंेंही सौपी जाएगी।
पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आज
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद से पासआउट विद्यार्थियों के लिए मिलन सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पासआउट और वर्तमान अध्ययनरत विद्यार्थियों का संयुक्त मिलन समारोह संस्था में दोपहर 12 बजे से स्कूल परिसर में आयोजित किया गया है। उनके द्वारा पासआउट विद्यार्थियों को आमंत्रण पत्र प्रेषित किए गए है। किन्ही कारणों से यदि आमंत्रण पत्र प्राप्त नही होते है तो अखबारों में प्रकाशित इसी सूचना को आमंत्रण के रूप में स्वीकार कर सम्मेलन में सहभागिता निभाएं।
स्वच्छता दौड़ का आयोजन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 कार्यक्रम के तहत शनिवार को विदिशा नगरपालिका के द्वारा केन्द्रीय प्रतिनिधि सुश्री पंखुरी गुप्ता के निर्देशन में एक स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें दस वर्ष से लेकर 87 वर्ष तक के नागरिकों ने भाग लिया। सुश्री गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति विचारो की कल्पना एवं समन्वयक कर इस दौड़ का उद्वेश्य शहर में स्वच्छता के प्रति लोगो को प्रोत्साहित करना तथा विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति लगाव करना बताया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने स्वच्छता दौड़ से पहले गांधी चैक पर स्वच्छता का ध्वजारोहण किया तदोपरांत विधायक श्री शशांक भार्गव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर नागरिकों एवं प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्रातः सवा नौ बजे मैराथन दौड़ शुरू हुई जिसमें पुरूष वर्ग में श्री लक्ष्मीनारायण पटेल ने प्रथम, श्री गोपाल कुशवाह ने द्वितीय और श्री लेखराज रैकवार ने तृतीय स्थान हासिल किया है। महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी प्रियंका विश्वकर्मा ने, द्वितीय कुमारी अरूणा लंकेश ने तथा तृतीय स्थान कुमारी रूपाली कौशल ने प्राप्त किया है। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को विधायक श्री शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः छह हजार, चार हजार एवं दो हजार रूपए नगद राशि, ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है।
शनिवार को सम्पन्न हुए ताईक्वांडो मैचो के परिणाम
विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता जारी है उक्त प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न होगी। शनिवार की शाम तक सम्पन्न हुए मैचो के परिणामों की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बालक और बालिकाओं के वेटवार प्रथम चार स्थान हासिल करने वालो की उपलब्ध कराई है। शनिवार को सम्पन्न हुए ताईक्वांडो मैचो के परिणामों की जानकारी तदानुसार बालिका वर्ग के 44 से 46 किलोग्राम में गोल्ड मैडल दिल्ली की हंसिका सिंह ने, सिल्वर चंडीगढ की दीक्षा ने, ब्रांज वन गुजरात की भाव्या पुरोहित ने तथा ब्रांज टू महाराष्ट्र की अदिति शिवगन ने तथा 49 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल दिल्ली की रिया विशी ने, सिल्वर केरल की प्रसादिया नागमेथम ने, ब्रांज वन केवीएस की नेहा एनबी ने तथा ब्रांज टू उत्तरप्रदेश की अंजली सिंह ने जबकि 63 से 68 किलोग्राम वजन की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मणीपुर की निंगोम बाम ने, सिल्वर केरल की जेबा सीके ने, ब्रांज वन केवीएस की वर्तिका पटेल ने तथा ब्रांज टू महाराष्ट्र की तनिष्का नायक ने इसके अलावा बालिका 68 से अधिक किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मध्यप्रदेश की यशस्वी गुप्ता ने, सिल्वर की हरियाणा की रमणिक ने तथा ब्रांज वन तेलंगाना की मशीरा सारा खान ने एवं ब्रांज टू दिल्ली की प्रिया ने जीता है। बालक वर्ग में 78 किलो ग्राम से अधिक ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल चंडीगढ़ के साकेत घोचर ने हासिल किया जबकि सिल्वर महाराष्ट्र के सईल घुगे ने, ब्रांज वन बिहार के संतोष कुमार और ब्रांज टू पंजाब के जुनैद डार ने तथा 68 से 73 किलोग्राम वजन की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल गुजरात के यशराज सिंह गोहिल ने, सिल्वर केवीएस के रवि कुमार सिंह ने, ब्रांज वन हरियाणा के नीतेश कुमार सिंह ने तथा ब्रांज टू गोवा के विशाल गिरी ने जीता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें