विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी

जिलें मंे 4241 किसानों से 60047.66 क्ंिवटल उड़द की खरीदी

vidisha map
विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर उड़द, धान एवं मूंग खरीदी कार्य उपार्जन केन्द्रों पर क्रियान्वित है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो वकई ने बताया कि जिले में अब तक पांच हजार बाईस किसानों से उड़द, धान और मंूग की खरीदी कार्य किया जा चुका है।  विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर उड़द खरीदी कार्य 45 केन्द्रों पर, धान आठ केन्द्रों पर किया जा रहा है। जिले में अब तक 4241 किसानों से 60047.66 क्ंिवटल उड़द, 761 किसानों से 40340.02 क्ंिवटल धान की तथा बीस किसानों से 179.50 क्ंिवटल मूंग की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जन केन्द्रों से अब तक 47195.85 क्ंिवटल उड़द का परिवहन भण्डारण हेतु किया जा चुका है वही संबंधित किसानों को 844659709.04 की राशि उनके बैंक खातो में जमा कराई गई है। इसी प्रकार जिले में कुल क्रय किये गए 40340.02 क्ंिवटल धान में से 21422.66 क्ंिवटल धान का परिवहन किया जा चुका है। संबंधित किसानों के बैंक खातों में 4170700 राशि जमा की जा चुकी है। जिले के उपार्जन केन्द्रों पर बीस किसानों से मूंग 179.50 क्ंिवटल का समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया है। संबंधित किसानों के बैंक खातों में 194162.50 राशि का भुगतान किया जा चुका है।

आर्मी भर्ती रैली विदिशा में 16 से 24 तक  अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भर्ती रैली आयोजन स्थल एसएटीआई ग्राउण्ड परिसर में 16 से 24 जनवरी तक के लिए अधिकारियों को कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए दायित्व सौंपे है।  कलेक्टर श्री सिंह ने आर्मी भर्ती प्रक्रिया हेतु जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार एडीएम श्री एचपी वर्मा को समस्त प्रशासनिक व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, एसएटीआई ग्राउण्ड निकासी द्वार रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर पुलिस व्यवस्था तथा विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल को सहयोग समन्वयक एवं मानिटरिंग तथा सेना स्टाॅफ हेतु आवास एवं वाहन का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल, आरटीओ श्री गिरजेश वर्मा, एपीओ श्री केडी पांडे और सहायक ग्रेड-तीन श्री देवेन्द्र यादव को सहित सभी को संयुक्त रूप से सेना के अधिकारियों की मांग के अनुसार कलेक्टेªट से वाहन, डीजल, की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल, श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल एवं सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा, की टीम को मार्गदर्शी संकेतक की व्यवस्था का दायित्व दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख मुजीबुद्वीन खिलजी, राजस्व निरीक्षक श्री अभिनव रिछारिया की टीम को टेंट माइक, एवं मैदान की व्यवस्था का दायित्व, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर कोे मेडीकल टीम एवं चिकित्सा एम्बुलेंस की व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मिथलेश पांडे, पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर को संयुक्त रूप से एसएटीआई ग्राउण्ड पर बेरीकेटिंग व्यवस्था, मैदान का समतलीकरण एवं वन विभाग के एसडीओ श्री राजीव श्रीवास्तव को एसएटीआई ग्राउण्ड पर बेरीकेटिंग हेतु आवश्यक बांस बलियों की व्यवस्था का दायित्व, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री पूजा कुरील को ग्राउण्ड पर चार सौ मीटर का टेªक एवं मैदान व्यवस्था, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डीई को एवं एसडीओ सुश्री मौसम जैन को बिजली व्यवस्था का तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे को चलित शौचालय, पेयजल टेंकर, सफाई आदि व्यवस्था एवं शहर के मुख्य स्थानों पर प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिग्स लगवाए जाने का दायित्व, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत वानो बकई एवं सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोदे को सेना स्टाफ के लिए भोजन, नाश्ता एवं अभ्यर्थियों को कम दर पर नाश्ता उपलब्ध कराने हेतु ठेले वालो को निर्देशित करने की व्यवस्था, जिला रोजगार अधिकारी श्री एवी खाॅन को लायजिंग अधिकारी का तथा पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ एससीएल वर्मा को सेना अधिकारी एवं जिला प्रशासन अतिथियों का भ्रमण व सत्कार हेतु समन्वयक अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री एएस कुरैशी को सेना स्टाफ को अनुसूचित जाति छात्रावास टीलाखेडी में रूकवाने की व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा और बीईओ श्री विनोद चैधरी को आवेदकों के लिए रात्रि विश्राम हेतु स्कूल, छात्रावास में प्रबंध सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है। रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर सत्कार एवं मार्गदर्शन के काउंटर संचालित किए जाएंगे इन काउंटरों पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा प्लेटफार्म नम्बर एक के प्रभारी होंगे इसी प्रकार डाईट के प्राचार्य श्री राकेश बरसैया प्लेटफार्म नम्बर दो के प्रभारी होंगेे। डाईट के व्याख्याता श्री संजय शर्मा प्लेटफार्म नम्बर तीन के तथा वरिष्ठ अध्यापक श्री विजय श्रीवास्तव प्लेटफार्म नम्बर चार के प्रभारी होंगे। इसी प्रकार सत्कार एवं मार्गदर्शन केन्द्र बस स्टेण्ड पर भी बनाया जाएगा उक्त का दायित्व आरईएस के ईई श्री शरद कुमार तंतुवाय को तथा उनके सहयोगी के रूप में जन अभियान परिषद की सुश्री पूजा श्रीवास्तव, हाई स्कूल कुुल्हार के प्राचार्य श्री डीके वर्मा को नियुक्त किया गया है।  एसएटीआई में बनाए गए सत्कार एवं मार्गदर्शन केन्द्र का प्रभारी काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह को, इंटरनेट की व्यवस्था हेतु लोक सेवा प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल एवं ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री निजामुद्वीन शेख को तथा प्रचार-प्रसार एवं सूचना प्रकाशन तथा भर्ती रैली के पूर्व से समाप्ति तक रिपोर्टिंग एवं प्रकाशन का दायित्व जनसम्पर्क अधिकारी को फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी सहित प्रतिदिन रिपोर्टिंग पीआरओ को सौंपने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक मोहम्मद सलीम खाॅन को सौंपा गया है। लेखा एवं अभिलेख संधारण का कार्य जिला पंचायत के लेखा अधिकारी श्री मनोज राय एवं उनके सहयोगी एसआरएलएम के लेखापाल श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव को तथा तमाम देयक कम्प्यूटर में जनरेट कराकर समय सीमा में बजट आहरण करवाने का दायित्व जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार को दायित्व सौंपा गया है।  भर्ती रैली 16 जनवरी की प्रातः पांच बजे से शुरू होगी। जिन अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है वे प्रातः चार बजे अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित होंगे। रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर लगने वाले सत्कार एवं मार्गदर्शन केन्द्र 15 जनवरी की प्रातः दस बजे से क्रियाशील हो जाएंगे जो 24 जनवरी तक चैबीस घंटे क्रियाशील रहेंगेे। व्यवस्थाओं की जानकारी देेने के लिए पूरे शहर में एनाउंसमेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

रोगी कल्याण समिति की बैठक आज
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार सात जनवरी को आयोजित की गई है। उक्त बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से शुरू होगी। 

64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वाडो प्रतियोगिता सम्पन्न

विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई। दो से छह जनवरी तक लगातार चली उक्त प्रतियोगिता में 31 राज्यों के बालक और बालिकाओं ने विभिन्न वर्गो के किलोग्र्रामों की प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएं।  समापन समारोह कार्यक्रम आशीष मंगलवाटिका में आयोजित किया गया था यहां विजेताओं को पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर समेत अन्य अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को पदक प्रदाय किए गए है। इसी प्रकार गल्र्स और बाॅयज की पृथक-पृथक ओवर आॅल प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले राज्यों के खिलाड़ियों को जबकि ओवर आॅल टूर्नामंेट चैम्पियन ट्राफी भी प्रदाय की गई है। लगातार पांच दिन तक चले राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के छह सौ से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता निभाई है और यहां प्रतियोगिता के मद्देनजर किए गए प्रबंधो पर प्रशंसा जाहिर की है।  टूर्नामेंट ओवरआॅल चैम्पियन तीस पदक जीतकर महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर, हरियाणा के खिलाड़ियों ने 28 पदक जीतकर द्वितीय स्थान पर है, केरल राज्य के खिलाड़ियों ने 25 पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके पश्चात क्रमशः दिल्ली, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, गुजरात, मणीपुर, केवीएस, तमिलनाडू, बिहार, सीवीएसई, गोवा, एनवीएस और पंजाब ने स्थान हासिल किया है। 

जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आज

जिले में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान शुभांरभ होेने के पूर्व अंतर्रविभागीय समन्वय हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सात जनवरी को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं चार बजे से शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने उक्त बैठक में संबंधितों को उपस्थित होेने की सूचना प्रेषित की है। 

कलेक्टर की अपील 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों और आमजनों से अपील की है कि जिले में 15 जनवरी से शुरू होेने वाले मीजल्स रूबेला अभियान के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदाय कर जिले के नौ माह से लेकर 15 वर्ष आयु के शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो सकें। कलेक्टर ने अपील के माध्यम से आव्हान किया है कि यह अभियान पहले चरण में स्कूलोे में चलेगा इसके बाद गांव की आंगनबाडी केन्द्रों के नियमित टीकाकरण के साथ-साथ चिन्हित शेष रह गए आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्यतः टीकाकरण किया जाएगा ताकि वे सभी संक्रमक बीमारियों से मुक्त रहें। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों और शिक्षको संे भी ततसंबंध में अपील की है कि वे मीजल्स और रूबेला का टीकाकरण बच्चों को अनिवार्यत लगवाएं।

गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों संबंधी बैठक आज

जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक आज सात जनवरी को आयोजित की गई है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत अर्थात दोपहर एक बजे से शुरू होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: