विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जनवरी

विदिषा विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव द्वारा विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

vidisha news
विदिषाः  विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव द्वारा ग्यारसपुर जनपद पंचायत में अनुज लोधी को विधायक प्रतिनिधि एवं विदिषा जनपद पंचायत पंचायत में दीवान किरार गुरारिया हवेली को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है-  इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष - संतोष गुर्जर, मनोज जैंन, षिवचरण शर्मा, वीरेन्द्र राजपूत, सेक्टर अध्यक्ष- डाॅ. राजेन्द्र दांगी, महाराज सिंह ठाकुर, सुनील रघुवंषी, धमेन्द्र जादौन, देवेन्द्र दांगी, सोनू राजपूत, सतेन्द्र पवार, जसवीर किरार, जोहर मिया, राकेष ठाकुर, जितेन्द्र राजपूत, निरंजन दांगी, हरि सिंह मीणा, जालम लोधी, ललित शर्मा, नरेष वघेल, शक्तिराम मीना, सुरेन्द्र लोधी, महेन्द्र रघुवंषी, किषोर रघुवंषी, विजय लोधी, नवीन श्रीवास्तव, राम दांगी, शैलेन्द्र दांगी, सजीव दांगी, आदि ने बधाई प्रेसित की एवं विधायक जी का आभार व्यक्त किया।

खुशियों की दास्तां : वर्षो से लंबित प्रकरण का जनसुनवाई में हुआ निदान, एएनएम को मिली पौने चार लाख रूपए की राशि 


vidisha news
आवेदिका श्रीमती सीता शर्मा के लिए जनसुनवाई वरदान बनी है। एएनएम श्रीमती शर्मा लगभग ढाई वर्षो से अपने विभिन्न प्रकार के क्लेम्प लेने के लिए भटक रहीं थी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह जनसुनवाई के आवेदनो का निराकरण कर रहे थे ऐसे समय श्रीमती सीता शर्मा ने अपना आवेदन उनके हाथ में देते हुए अश्रुपूर्ण स्थिति में अपनी आपबीती और परेशानी को सुनाया। कलेक्टर श्री सिंह ने सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी को अब तक मिलने वाली राशि प्राप्त ना होने पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को आज ही टेªजरी में बिल लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर की चेतावनी का असर हुआ। आवेदिका एएनएम श्रीमती शर्मा का बिल टेªजरी में लगने के उपरांत सहायक कोषालय अधिकारी श्री कैलाश चक्रवर्ती ने अतिगंभीरता से लेते हुए एक ही दिन में श्रीमती शर्मा के विभिन्न क्लेम्प की कुल राशि तीन लाख 77 हजार 180 रूपए एक ही दिन में पास कर आवेदिका के बैंक खाते में जमा करवाने की कार्यवाही की है। जिसमें अवकाश नगदीकरण दो लाख 71 हजार 829, मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी सावधि सह बीमा योजना (2003) की राशि 36 हजार 342, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी समूह बीमा (1985) की राशि 69009 शामिल है।  ग्यारसपुर विकासखण्ड में पीएससी हैदरगढ़ के ग्राम कोलुआधामनोद  में पदस्थ रही एएनएम श्रीमती सीता शर्मा ने चर्चा के दौरान बताया कि तीस अगस्त 2016 को सेवानिवृत्त होने के उपरांत शासकीय कर्मचारियों को जो क्लेम्प मिलने चाहिए थे उस राशि के लिए मैं भटक रही थी ऐसे समय जनसुनवाई में कलेक्टर साहब ने मेरी वर्षो की समस्या को घंटो में हल कर दिया और मुझे ऐेसा पता चला है कि तीन लाख 77 हजार 180 रूपए की राशि कोषालय के माध्यम से मेरी बैंक खाते में जमा की जा रही है मैं कलेक्टर सहित अन्य सभी को हृदय से साधुवाद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त बुजुर्ग महिला के प्रति जो तत्परता दिखाई है उसकी मैं सदैव ऋणी रहूंगी।

खुशियों की दास्तां : आवेदिका संध्या के भटकाव पर लगा पूर्ण विराम


vidisha news
शमशाबाद तहसील के ग्राम गोलना की श्रीमती संध्या अहिरवार पर आयी अचानक आपदा ने उनके पति को लाचार कर दिया और दो बच्चों ने सदा के लिए अपनी मां का आंचल छोड चुके ऐसे समय इधर-उधर भटकते-भटकते आज श्रीमती संध्या जनसुनवाई में अपने ससुर प्रभुलाल अहिरवार के साथ आई और अपनी आप बीती घटना कलेक्टर को सुनाई।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पीडिता की समस्या को अति गंभीरता से लेते हुए आवेदिका को आरबीसी के प्रावधानो के तहत आज ही 45 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दिलवाई वही आवेदिका के लिए आवास निर्माण हेतु जिला पंचायत से प्रकरण तैयार कर राशि स्वीकृति की कार्यवाही प्रचलन में आई है। आवेदिका श्रीमती संध्या अहिरवार ने चर्चा में बताया कि 31 अक्टूबर की शाम को एक ट्रक उनके घर में घुस गया जिससे घर में सो रहे दो पुत्र रोहित एवं पुत्री पूनम का मौके पर देहांत हो गया था वही पति रामचरण बुरी तरह घायल हुए जो अभी भी चलने फिरने में लाचार है। घटना ने मुझे झझोर दिया और मैं असहाय होकर जीवनयापन कर रही थी घर भी टूटा फूटा है ऐसे समय मुझे पता चला कि कलेक्टर साहब से सम्पर्क करने की सलाह दी तो मैं अपने ससुर प्रभुलाल अहिरवार के साथ आज कलेक्टर साहब से आर्थिक सहायता दिलाए जाने का अनुरोध करने आई थी।  कलेक्टर की पहल पर आवेदिका को आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है वही आवास स्वीकृति की कार्यवाही प्रचलित है।

जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदनों का निराकरण 

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम अधिकांश आवेदक मौके पर लाभांवित हुए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम मंें आवेदको ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की और कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया।  कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर प्राप्त 186 आवेदनों में से 102 आवेदनो का निराकरण किया है। आज ऐसे अनेक आवेदक जनसुनवाई से खुशी-खुशी घर की और लौटे है जिनकी वर्षो से लंबित समस्या घंटो में हल हुई है। हलाली कालोनी के दिव्यांग आवेदक श्री महेश शर्मा ने बीपीएल कार्ड जारी करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उन्हें परीक्षण उपरांत पात्रता पाए जाने पर कार्ड जारी करने से अवगत कराया गया। ग्राम महोटी की आवेदिका दीपा बाई ने बताया कि उनके पति संतोष अहिरवार की मृत्यु करंट लगने से मृत्यु हो गई है असामयिक दुर्घटना से घर का मुखिया का देहांत हो जाने पर आवेदिका को नियमानुसार आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई। आज्ञाराम कालोनी के आवेदक कुंजीलाल धानक ने इलाज हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का अनुरोध किया। आवेदक को मौके पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ग्राम पड़रात के आवेदक श्री हरनाम सिंह ने भूमि फौती नामांतरण नही होने की शिकायत दर्ज कराई मौके पर तहसीलदार को भेजकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। गंजबासौदा की आवेदिका श्रीमती रामकली ने अपने पोते को स्वेटर दिलाए जाने का आग्रह किया कलेक्टर द्वारा लायंस क्लब के सहयोग से मास्टर प्रिंस को स्वेटर वही आवेदिका के लिए एक कंबल दिलवाया।  जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।  

कृषि संकाय के शिक्षित युवाओं हेतु केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय की योजना

कृषि संकाय से हायर सेकेण्डरी अथवा उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं हेतु केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) के माध्यम से तथा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। मध्यप्रदेश में उक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन राज्य स्तरीय नोडल ऐजेन्सी, उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल के माध्यम से किया जा रहा है। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस स्थापना में रूचि रखने वाले योग्यताधारी युवा कार्यक्रम में आवेदन हेतु पात्र है। 60 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण पश्चात् नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजनातंर्गत बैंको के माध्यम से विशेष अनुदान के साथ अधिकतम 20 लाख रूपए ऋण की सुविधा हितग्राहियों को प्राप्त होगी। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा, आवेदन एवं अन्य जानकारी हेतु श्री शरद मिश्रा नोडल अधिकारी से कार्यालयीन समय में मोबाइल नम्बर 9340205525 अथवा 9893663843 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: