तिरुवनंतपुरम, छह जनवरी, केरल में भाजपा-आरएसएस और सत्तारूढ़ माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच सबरीमला मुद्दे को लेकर भड़की हिंसा रविवार तड़के तक जारी रही और राजनीति रूप से संवेदनशील कुन्नूर जिले में कई घरों और दुकनों को आग लगा दी गई। पुलिस ने कहा कि कुन्नूर के थालास्सेरी में अराजपत्रित अधिकारियों (एनजीओ) के यूनियन नेता के घर पर रविवार तड़के बम फेंके गए। भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के घरों पर भी हमला किया गया जिसके बाद प्रशासन को निषेधात्मक आदेश लागू करने पड़े। जिला प्रशासन ने शनिवार को शांति बैठक बुलाई, जिसमें भाजपा और माकपा के कार्यकर्ता इलाके में विरोध मार्च नहीं निकालने पर सहमत हुए। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के मुताबिक, सबरीमला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ तीन जनवरी को बुलाई गई हड़ताल के बाद से राज्य में हिंसक घटनाओं के सिलसिले में शनिवार रात 1,286 मामले दर्ज हुए हैं और 3,282 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से 487 को रिमांड में भेज दिया गया है जबकि 2,795 को जमानत दे दी गई है। कुन्नूर में 169 मामले दर्ज किए गए हैं और 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पलक्कड़ में 166 मामले दर्ज किए गए हैं और 298 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो जनवरी को पुलिस संरक्षण में सबरीमला मंदिर में रजस्वला उम्र की दो महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के बाद से केरल जल रहा है। उच्चतम न्यायालय के फरमान को लागू करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ दक्षिण पंथी समूह बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
रविवार, 6 जनवरी 2019
सबरीमला मसले पर केरल में हिंसा जारी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें