मोतिहारी, 4 जनवरी, बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बैसहां गांव के एक घर के कमरे से पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए। पुलिस ने प्रथम दृष्टया गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस के अनुसार, बैसहा गांव निवासी दिलीप सहनी के घर से शुक्रवार की शाम एक कमरे से सहनी की पत्नी धनपति देवी (30), उसकी बेटी संध्या कुमारी (8), पुत्र अंकेश (4) और रितेश (6 माह) के शव बरामद किए हैं। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद यहां बताया कि महिला की गोद में छह महीने का बच्चा था, जबकि सभी शवों के गले में फंदा लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों के बयान के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। मृत महिला का पति काम करने बिहार से बाहर गया हुआ है।
शनिवार, 5 जनवरी 2019
बिहार : महिला व उसके 3 बच्चों के फंदे से झूलते शव बरामद
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें