नयी दिल्ली, 01 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जुलाई 2017 में लागू किये गये वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से चीजें आसान हुई हैं तथा सरकार इसे और सरल तथा उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने श्री मोदी के एक साक्षात्कार के कुछ अंशों को ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि जीएसटी सरल और उपभोक्ताओं के अनुकूल होना चाहिये। इस दिशा में लगातार काम चल रहा है। उन्होंने कहा “पहले कई तरह के छिपे हुये कर थे। करों की दरें भी ज्यादा थीं। जीएसटी ने चीजों को आसान बना दिया है। इससे कई वस्तुओं पर कर की दर कम हुई है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का तरीका लगातार लोगों की प्रतिक्रिया लेते रहने का है। जीएसटी पर भी इसी रवैये के साथ काम हो रहा है। जीएसटी काउंसिल में विभिन्न क्षेत्रों के सदस्य हैं। इसमें राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं और कई राज्यों में गैर-भाजपा सरकार है। जो भी हो रहा है सर्वसम्मति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सभी समस्याओं को सुनने तथा उन्हें जीएसटी परिषद् के समक्ष रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे लिये लोगों की प्रतिक्रिया सबसे महत्वपूर्ण है। नोटबंदी पर श्री मोदी ने कहा कि इससे देश में ईमानदारी का माहौल बना है। उन्होंने कहा “जो बोरे भर-भर के नोटे पड़ी होती थीं वो नोटबंदी के कारण आज बैंकिंग व्यवस्था में आयी हैं। इससे देश में एक ईमानदारी का माहौल बना है।”
मंगलवार, 1 जनवरी 2019
जीएसटी को सरल बनाने की दिशा में लगातार काम जारी : मोदी
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें