बिहार : भारत-नेपाल सीमा से 4 संदिग्ध नाइजीरियाई नागरिक चढ़े इमिग्रेशन के हत्थे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

बिहार : भारत-नेपाल सीमा से 4 संदिग्ध नाइजीरियाई नागरिक चढ़े इमिग्रेशन के हत्थे

● दिल्ली व गोवा में बड़े रैकेट के हिस्सा होने की सम्भावना, जो अवैध काम को देते हैं अंजाम

4-nigirian-arrest-in-bihar
रक्सौल।भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से इमिग्रेशन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरुवार की रात्री 4 संदिग्ध नाईजीरियाई को अवैध रूप से भारत मे प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया है। अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में इमिग्रेशन अधिकारियों ने बताया है कि पकड़े गए संदिग्धों की पहचान नाईजीरिया निवासी उदेलर सैमुअल यूके, ओकेके डेस्मंड केल्ली, अनयासों सैमसन दर्दी व इग्वे मोसेस फेवर के रूप में की गयी है। पकड़े गए सभी आरोपी नेपाल से तांगा में बैठ मुँह बांधकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जाँच के बाद उनके पास केवल पासपोर्ट पाया गया, जिसमें भारतीय वीजा नही था। अधिकारियों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वे नेपाल में फुटबॉल खेलने आये थे और वहाँ से भारत कुछ खरीदारी करने आये थे, उन्हें बीजा के बारे में जानकारी नही थी। परन्तु उसके बाद जब उनकी सामान चेक की गयी तो अधिकारियों के होश उड़ गये। उसके बारे में अधिकारियों ने बताया कि इन संदिग्धों के पास दिल्ली आनंद विहार जाने के लिए  सत्याग्रह एक्सप्रेस के थर्ड ए. सी. का टिकट मिला। अधिकारियों ने यह मंशा जाहिर किया है कि दिल्ली और गोवा में इनका बहुत बड़ा रैकेट है, जहाँ पहुंचकर ये लोग अवैध कार्यों में संलिप्त हो जाते हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष जुलाई में इसी तरह नाइजीरिया निवासी को पकड़ा गया था। उन्होंने कहा है कि भारत-नेपाल सीमा खुली होने के कारण इस तरह की घटनाओं में ईजाफा हुआ है, जो कि चिंता का विषय है। गौरतलब है कि सभी पकड़े गए संदिग्ध विदेशी नागरिकों की जाँच के बाद क्या खुलासा हो पाता है। कहीं देश विरोधी गतिविधि में ये शामिल तो नही। ये तो जाँच के बाद ही पता चल पायेगा। फिल्हाल उन्हें रक्सौल के हरैया ओपी थाना के थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण को सौंप दिया गया है, उसके बाद इनसे कई तरह की पूछताछ होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: