बेगूसराय : बखरी की पाँच महिलायें सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटना में हुईं जख्मी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : बखरी की पाँच महिलायें सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटना में हुईं जख्मी

5-begusarai-women-injured-in-seemanchal-express
अरुण कुमार (बेगूसराय) सहरसा से आनन्द बिहार  दिल्ली जानेवाली सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में बेगूसराय की पाँच महिलायें गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं। घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। ये सभी महिलायें कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहीं थीं। हाजीपुर-शाहपुर पटरी रेलखंड के सहदेई स्टेशन के समीप रविवार की सुबह हादसे का शिकार हुई 12487 सीमांचल एक्सप्रेस में घायलों की पहचान हो गयी है। हादसे में बेगूसराय ज़िले के बखरी प्रखण्ड की 5 महिलायें घायल हुईं हैं। बताया जा रहा है कि बखरी नगर पंचायत के वार्ड 11 निवासी बबलू चौधरी की पत्नी हीरा चौधरी (32), रविन्द्र सिंह की पत्नी रंजन देवी (40), दिवाकर प्रसाद सिंह की बेटी हेमलता सिंह (36), राजकुमार सिंह की पत्नी अन्नू देवी (36) और रामउदय ईश्वर की पत्नी सीता देवी (45) जख्मी हुईं हैं। हादसे की सूचना सुबह हीरा देवी ने परिजनों को फोन पर बताईं हैं। उन्होंने परिजनों को बताया कि सुबह 4 बजे तेज धमाके के साथ उनकी नींद खुली। तब हादसा हो चुका था। ये सभी महिलायें कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहीं थीं। सभी महिलाएं सलौना स्टेशन से खगड़िया पहुंचीं थीं और यहां से सीमांचल में सवार हुईं थीं। सभी घायल महिलाओं का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: