----अनुमंडल पदाधिकारी कक्ष में बैठक का आयोजन
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 02 फरवरी, श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी के कक्ष में विभिन्न बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोगों के साथ उच्चैठ महोत्सव के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में श्री मुकेश रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी,श्री पंकज कुमार गप्ता,अनमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,बेनीपट्टी,श्री घनष्याम ठाकुर ,मो0 अब्दुल कयूम,श्री नीरज झा, श्री संजीव झा,श्री सप्पू बैरोलिया,श्री इंद्रभूषण उर्फ बमबम जी, श्री पुरेन्द्र सिंह,अंचल अधिकारी,बेनीपट्टी समेत कई मीडियाकर्मी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से उच्चैठ महोत्सव का नामकरण उच्चैठ कालीदास महोत्सव रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन तीन दिवसीय करने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें प्रथम दिवस को साहित्य संगोष्ठी एवं द्वितीय दिवस को चाईल्ड डिवेट,वाद-विवाद,क्लासिकल सांग,फोल्क फेस्टिवल,लेजर शो के कालीदास के जीवनवृत पर नाटक के माध्यम से प्रस्तुति एवं तृतीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही कार्यक्रम का आयोजन कालीदास विद्यापति साइंस काॅलेज के प्रांगण में आयोजित करने का निदेश दिया गया। विदित हो कि पर्यटन विभाग,बिहार द्वारा उच्चैठ महोत्सव के आयोजन की स्वीकृति दी गयी है। साथ ही आयोजन की रूपरेखा से संबंधित प्रतिवेदन एवं संभावित व्यय से संबंधित प्रतिवेदन पर्यटन विभाग,बिहार को भेजा जायेगा। इसके साथ ही कालीदास डीह स्थित पहुंच पथ का पी0सी0सी करण तथा तालाब का सौदर्यीकरण,मिनी थियेटर,लाईट एंड साउंड,म्युजिकल फाउंडेशन का निर्माण,मनरेगा के तहत तालाब की उड़ाही एवं वृक्षारोपण प्रस्ताव तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी को भेजने हेतु निदेशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें