अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्राप्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बिहार मे अब हर शनिवार को वाहन जाँच होगी। वाहन जाँच में बिना हेलमेट बाईक चलाने वालों पर विशेष नजर होगी। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सूबे के सभी डी०ई०ओ० और एम०वी०आई० को विशेष निर्देश दिए हैं। आज शनिवार को बिहार के सभी जिलों में सघन जाँच अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले को चलान काट कर उनसे जुर्माना भी वसूला गया।शनिवार को सूबे के सभी जिलों मे वाहन जाँच की गई। कुल 2300 वाहनों की जाँच की गई, जिसमें 1500 वाहनों पर फाइन लगा कर जुर्माना भी वसूला गया। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनना और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। अगर वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें तो सड़क दुर्घटना में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी दिशा में वाहनों की सघन जाँच की जा रही है। सभी जिलों के डीटीओ, एम०वी०आई० और इ०एस०आई० को वाहन जाँच व चलान काटने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। जो भी चालक नियमों का उल्लंघन करेंगे उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।राजधानी पटना में शनिवार को हेलमेट और सीट बेल्ट जाँच के दौरान 345 वाहनों की जाँच की गई। इसमें कुल 108 वाहनों पर फाइन लगाया गया और कुल 64 हजार 300 रुपए की वसूली भी की गई। वहीं सिवान में 65 वाहनों की जाँच की गई,जिसमें 38 वाहनों से 10 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला गया।भोजपुर जिले में 48 वाहनों की जाँच में 23 वाहनों पर 2300 रुपये का जुर्माना लगाया गया। मधेपुरा में 76 वाहनों की जाँच में 18 वाहनों पर 1800 रुपए जुर्मान लगाया गया।
शनिवार, 23 फ़रवरी 2019
बिहार : अब दिखेगी बिहार में प्रशासन की रुतवा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें