बेगूसराय : आमरण अनशन पर बैठे कार्यकर्ता का आज चौथा दिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : आमरण अनशन पर बैठे कार्यकर्ता का आज चौथा दिन

anshan-4th-day-begusaray
आज दिनांक 02 फरवरी 2019 को प्रेसवार्ता बुलाकर जन अधिकार के कार्यकर्ता ने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2019 को समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।इसके बाद ही समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप सिंह को सुरक्षा मुहैया करवाना एवं मेडिकल जाँच को लेकरकिया गया।विदित हो कि यह अनशन का आज चौथा दिन है,जिससे अनशन पर बैठे भाई दिलीप का स्वास्थ स्तर में प्रशासन द्वारा अनदेखी किया जा रहा है।पार्टी प्रशासन से यह माँग करती है कि रात में असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह की अनहोनी घटना घटती है तो सारा जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।  यह माँग साम्भो-मटिहानी नेपाल पथ पर पुल निर्माण को लेकर जारी है।  पुतला दहन में पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह,युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अजय पासवान,छात्र जिला अध्यक्ष गौतम कुमार,प्रधान महासचिव विजेंदर कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय शर्मा,छात्र नेता कमल कुमार,संयोजक ओमप्रकाश साहू,सुधीर कुमार, सुजीत कुमार,अखिलेश कुमार,विकास कुमार, मुकेश कुमार पासवान,जिला महासचिव डॉ० प्रवीण कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।पार्टी के सभी सदस्यों से आपसी विचार विमर्शों के बाद पार्टी इस नतीजे पर पहुंची है कि यहाँ भी पुल बने जिसकी नीब डालने के बाद ही हम यह आमरण अनशन तोड़ेंगे या फिर हम मरेंगे।भाई दिलीप का कहना है कि चाहे जैसे भी हो हमसब को पुल की शख्त आवश्यकता है और हम पुल निर्माण अवश्य ही करवाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: