बिहार : एक फरवरी से बीडीओ साहब का सामूहिक अवकाश जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

बिहार : एक फरवरी से बीडीओ साहब का सामूहिक अवकाश जारी

बीडीओ के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से कामकाज ठप समेली प्रखंड के बीडीओ सत्येन्द्र सिंह के चैम्बर में ताला लटका
bdo-strike-bihar
समेली,4 फरवरी। सूबे के 453 प्रखंडों के बीडीओ सामूहिक अवकाश पर हैं। इनके अवकाश पर चले जाने से सभी प्रखंड कार्यालयों का कामकाज सोमवार को लगातार चौथे दिन भी ठप ही रहा। बीडीओ के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से सभी प्रखंड कार्यालयों का कामकाज सोमवार को लगातार चौथे दिन भी ठप ही रहा। इसके कारण आवश्यक कार्य से प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।बीडीओ के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण प्रधानमंत्री आवास, लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत लाभुकों के भुगतान आदि कार्य ठप रहा। पदाधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2014 में पदस्थापन के बाद से ही सरकार व विभाग उनके सेवा संवर्ग शर्तों व मौलिक अधिकारों की अनदेखी कर रही है। मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को विभाग की मूल योजनाओं से अलग रखा गया है। बीडीओ के साथ हो रही मारपीट, जानलेवा हमला होने व सामुदायिक या सांप्रदायिक दंगों आदि के संधारण के लिए उन्हें घटना स्थल पर भेज दिया जाता है। सुरक्षा के नाम पर सुरक्षाकर्मी नहीं मुहैया कराया जाता है। मांगों को कई बार विभाग के स्तर पर रखा गया लेकिन कोई ठोस पहल नहीं किया गया। मांगें पूरी होने तक अवकाश जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: