नयी दिल्ली, चार फरवरी, पश्चिम बंगाल में कभी ममता बनर्जी सरकार की करीबी समझी जाने वाली और अब आपराधिक आरोपों का सामना कर रहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लोकतंत्र की जगह ‘ठग तंत्र’ ने ले ली है। घोष यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं है। इसकी जगह ‘अपराध तंत्र’ और ‘ठग तंत्र’ ने ली है।’’ विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा में उनके शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। सूत्रों ने बताया कि घोष को कभी बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी का करीबी माना जाता था लेकिन बाद में वह पार्टी से दूर हो गईं। उनके खिलाफ एक मामला भी दर्ज है।
सोमवार, 4 फ़रवरी 2019
पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने भाजपा का दामन थामा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें