अरुण कुमार (बेगूसराय) आज बिहार ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ी फिर से अपना परचम लहराने हुए रवाना। 05 से 08 फरवरी,2019 तक ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में चौथी राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन जे0एन0 इन्डोर स्टेडियम चेन्नई,तमिलनाडु मे किया जा रहा है। बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहु ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतू 20 सदस्यीय बिहार टीम को कोच जयप्रकाश मेहता व मनोहर चंद्र गुप्ता के नेतृत्व मे रवानगी की गयी। बिहार टीम के बालक वर्ग मे अंडर-33 किग्रा मे सिद्धित कुमार,अंडर-37 किग्रा मे सूर्या राज,अंडर-41 किग्रा मे आकाश सिंह,अंडर-45 मे हिमांशु कुमार,अंडर-49 मे वैष्णव राज,अंडर-53 मे अंकज कुमार,अंडर-57 मे गौरव कुमार,अंडर-61 मे गौरव कुमार सिंह,अंडर-65 मे आशीष कुमार तथा बालिका वर्ग मे अंडर-33 मे स्मिता कुमारी,अंडर-37 मे रीया कुमारी,अंडर-41 मे प्रिया सैनी,अंडर-44 मे खुशबू कुमारी,अंडर-47 स्वीटी कुमारी,अंडर-51 मे प्राबृटा साहा,अंडर-55 मे गीता कुमारी,अंडर-59 मे स्नेहा राज,ओवर-59 मे रक्षिका राजेश के अलावे पूमसे हेतू अंजलि कुमारी व आयुष कुमार भाग लेंगे ।
रविवार, 3 फ़रवरी 2019
बेगूसराय : राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु बिहार टीम रवाना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें