अरुण कुमार (बेगूसराय) कालाबाजारी के लिये छुपाए गए अनाजों पर पुलिसकर्मियों का कब्जा। गरीबों को मिलने वाला एसएफसी का अनाज की कालाबाजारी का मामला उजागर होते ही यह खबर चारों ओर फैल गई है।बताया गया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर वार्ड नंबर 11 के मुसहरी टोला के एक निजी गोदाम में चावल छुपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने संजीव राय के निजी गोदाम में छापेमारी की, जहाँ से पुलिस ने एसएफसी के टैग लगे 170 बोरा चावल को जब्त कर लिया है।पुलिस ने जब्त चावल को स्थानीय डीलर के जिम्मेनामा पर रख दिया है।इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पदाधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए चावल सरकारी है और उसे कालाबाजारी के लिए रखा हुआ था।हालांकि अब तक गोदाम मालिक या किसी ने चावल पर दावेदारी नहीं पेश की है।बताया जा रहा है कि संजीव राय ने गोदाम को किराए पर किसी को दिया था,लेकिन अभी तक कोई भी सामने नहीं आया है।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है कि आखिर सरकारी अनाज को इस निजी गोदाम में किसने रखा है।गोदाम मालिक संजीव राय किसको भाड़े पर दिया है इसका नाम खुलासा नहीं होने पर जाहिर है कि गोदाम जिसकी है सामान भी उसीका ही होगा,तभी तो किरायेदार का नाम सामने नहीं आ रहा है।अगर ऐसा नहीं है तो गोदाम मालिक को किराएदार का नाम तो बताना चाहिये था।आगे देखें कि होता है क्या?कोई किराएदार सामने आता है या फिर स्वयं गोदाम मालिक ने ही उपर्युक्त चावलों को कालाबाजारी के लिये रख छोड़ा था।पुलिस प्रशासन छान-बिन में लगी हुई है प्रशासन चाह लेगी तो सुराख मिल ही जाएगी ऐसा पूरा भरोसा है बेगूसराय पुलिस प्रशासन पर बेगूसराय वासियों को।
शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019
बेगूसराय : कालाबाजारी के लिये रखा गया गोदाम का चावल पुलिस के कब्जे में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें