सकारात्मक बदलाव के लिये खुद से शुरूआत करें : मोहन भागवत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

सकारात्मक बदलाव के लिये खुद से शुरूआत करें : मोहन भागवत

change-self-for-positive-change-mohan-bhagwat
इंदौर, 20 फरवरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि समाज में किसी भी सकारात्मक परिवर्तन के लिये सबसे पहले खुद को बदलने की आवश्यकता होती है।  भागवत यहां संघ के करीब 2,000 गठनायकों (मोहल्ला स्तर के स्थानीय संघ कार्यकर्ताओं) को संबोधित कर रहे थे।  इस कार्यक्रम को लेकर संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति में भागवत के हवाले से कहा गया, "समाज में किसी भी सकारात्मक परिवर्तन के लिये सर्वप्रथम हमें अपने आप को बदलना होता है। अगर हमारा आचरण समाज के लिये प्रेरणा बनता है, तो समाज के अन्य लोग भी इस परिवर्तन को स्वीकार करते हैं।"  उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों से समाज को जगाने की अपील करते हुए कहा कि इस जागरण से सामाजिक क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आयेंगे।  संघ सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र (इंदौर-उज्जैन संभाग) में संगठन की गतिविधियों का जायजा लेने के लिये भागवत कल मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे।  अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू होने के मद्देनजर संघ प्रमुख के मालवा दौरे पर सियासी विश्लेषकों की निगाहें भी टिकी हैं। हालांकि, संघ के सूत्रों का कहना है कि भागवत "पहले से तय नियमित कार्यक्रम" के तहत इस क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं।  "मध्यप्रदेश की सत्ता की चाबी" के रूप में मशहूर मालवा क्षेत्र संघ का मजबूत गढ़ माना जाता है। हालांकि, गत नवंबर में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान इस इलाके में कांग्रेस ने भाजपा के कब्जे वाली कई सीटें छीनते हुए शिवराज सिंह चौहान नीत दल को सूबे की सत्ता से बाहर कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: