पटना 2 फरवरी 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने प्रसिद्ध लेखक, चिंतक और मानवाधिकार कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे की आज सुबह हुई गिरफ्तारी व पुणे पुलिस की गैरकानूनी कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुणे की एक अदालत द्वारा शाम तक आनंद तेलतुंबड़े की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया गया है और उन्हें अविलंब रिहा करने का आदेश दिया गया है. इससे साबित होता है पुणे पुलिस उनका अपमान व उन्हें जानबूझकर परेशान कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर 11 फरवरी तक रोक लगाए जाने के बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. जो इस बात को दिखलाता है कि कानून के प्रति वो अपनी किसी तरह की जवाबदेही नहीं मानते और न ही उन्हें न्याय की सर्वोच्च संस्था की ही कोई परवाह है. उन्होंने कहा कि दलितों-गरीबों के जब-जब अधिकार की मांग होती है, आनंद तेलतुंबड़े उसकी अगली कतार में होते हैं. उन्हें भीमा कोरेगांव मामले में आरएसएस के इशारे पर फंसाया जा रहा है. जिसका राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध होना चाहिए.
शनिवार, 2 फ़रवरी 2019
बिहार : पुणे पुलिस माफी मांगे, आनंद तेलतुंबड़े की गिरफ्तारी गैरकानूनी: माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें