अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र स्थित लड़ुआरा गांव से बीते आठ फरवरी से लापता दो वर्षीय सादिया की लाश घर के कुछ ही दूर स्थित एक गढ्ढा में मिला है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद इरफान की दो वर्षीय पोती सादिया आठ फरवरी को घर के आगे से खेलते-खेलते गुम हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद परिवार वालों ने 12 फरवरी को सिंघौल सहायक थाना में आवेदन देकर लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। बुधवार की दोपहर कुछ बच्चे बगल के खेत में क्रिकेट खेल रहे थे। जिसमें गेंद गड्ढा में चले जाने के कारण बच्चों की नजर लाश पर पड़ी। इसके बाद बच्चों ने हल्ला सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने लाश बाहर निकाला। वर्तमान मुखिया पति सह पूर्व मुखिया मो गालिब ने उक्त गड्ढा मनरेगा से करवाया था। हालात यह है कि पानी के ऊपर जंगली घास होने की वजह से गड्ढा समझ में नहीं आता है। लाश देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर लाश को बीचोबीच गड्ढे के बीच में फेक दिया है। मौके पर पूर्व मुखिया मोहम्मद गालिब और सरपंच पति मोहम्मद अलीम ने पुलिस से पंचनामा बनावा कर लाश परिजनों को सौंप दिया। इधर, लाश मिलने की खबर सुनकर सैकड़ों मर्द, औरत और बच्चे जमा हो गए। लोग तरह-तरह की हत्या एवं डूब कर मर जाने की बातें कर रहे हैं।
बुधवार, 20 फ़रवरी 2019
बेगूसराय : गढ़े में मिली 12 दिन से लापता बच्ची की लाश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें