----झंझारपुर प्रखंड के काको पंचायत का किया निरीक्षण
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के काको पंचायत के वार्ड नं0 01,03, तथा पांच में नल जल योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया गया।
जिसमें वार्ड 05 में निर्भापुर चौक के समीप नल जल योजना के तहत एजेंसी के द्वारा मात्र बोरिंग कर छोड़ दिया गया है। वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा टावर का निर्माण किया जा रहा है। वार्ड नं0 01 में महादेव मंदिर के नजदीक तथा वार्ड नं0 03 में बोरिंग चौक कर गया है। वार्ड संख्या 05 में बोरिंग सही है,लेकिन पाईप बिछाने का कार्य नहीं किया जा रहा है। एवं कार्य से काफी अधिक राशि लेकर गायब है।
जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने वार्ड क्रियान्वयन समिति को दो दिनों के अंदर एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही वार्ड सं.03 में निर्मित शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें 45 शौचालय बना पाया गया,लेकिन एक का भी भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर को निदेश दिया कि तीन दिनों में भुगतान नहीं होता है,तो प्रखंड विकास पदाधिकारी के निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही का प्रस्ताव भेजे। साथ ही कार्यपालक सहायक,कोर्डिनेटर एवं सी0एल0टी0एस मोटिवेटर को हटाने का निदेश दिया। योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिव द्वारा भी लापरवाही परिलक्षित हुई,उनका भी वेतन स्थगित करने का निदेश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें