मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 21,फरवरी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा गुरूवार को जिले में चल रहे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2019 को लेकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी द्वारा षिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय,मधुबनी तथा जे0एन0काॅलेज,मधुबनी स्थित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराये जाने को लेकर आवष्यक निदेष दिया गया। विदित हो कि जिले में गुरूवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2019 के पहले दिन प्रथम पाली में 32840 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था,जिसमें 32263 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 577 परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा में अनुपस्थित पाये गये। साथ ही जिले के किसी भी परीक्षा केन्द्रों पर निष्कासन की कारवाई नहीं की गयी है। वहीं द्वितीय पाली में 32247 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था,जिसमें 31658 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। द्वितीय पाली की परीक्षा में 589 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली की परीक्षा में भी निष्कासन की कार्रवाई नहीं की गयी है। इस प्रकार दिनांक 21.02.2019(परीक्षा के पहले दिन) प्रथम एवं द्वितीय पाली में जिले में कुल 65087 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था,जिसमें 63921 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। तथा कुल 1166 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019
मधुबनी : DM एवं SP ने किया वार्षिक माध्यमिक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें