हरिद्वार (उत्तराखंड), 21 फरवरी, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि नमामि गंगे के तहत परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये धन की कोई कमी नहीं है। करीब 5,555 करोड़ रुपये की लगात वाली विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने के बाद यहां चंडीघाट पर दिये संबोधन में केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘गंगा को साफ करने तथा उसका निर्बाध प्रवाह बनाये रखने के लिये शुरू की गयी नमामि गंगे परियोजना के लिये धन की कोई कमी नहीं है। केन्द्र यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें लागू करने में कोई बाधा ना आए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि गंगा का प्रवाह बढाने के लिये लक्सर में बाणगंगा को भी पुनर्जीवित किया जायेगा। गडकरी ने इस संबंध में जनता से व्यक्तिगत योगदान देने का आग्रह करते हुए कहा कि उनका योगदान सीधे नमामि गंगे खाते में जमा किया जायेगा। उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजनाओं की स्थिति गडकरी ने कहा कि राज्य में स्थापित किये जाने वाले 33 जल-मल शोधन संयंत्रों में से 19 का काम पूरा हो चुका है। 12 अन्य पर काम चल रहा है, बाकि दो भी जल्दी ही शुरू हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि 40 करोड रुपये की लागत से हर की पौडी का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। भविष्य की योजनाओं के बारे में गडकरी ने कहा कि उनका सपना है कि गंगोत्री से गंगासागर तक मोटरबोट में यात्रा करें। इस दिशा में कार्ययोजना बनायी जा रही है। चारधाम के लिये ‘ऑल वेदर रोड’ पर गडकरी ने कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय ने पर्यावरणीय चिंताओं पर दखल नहीं दिया होता तो इस समय तक वह इस सड़क का उद्घाटन कर चुके होते। हालांकि उन्होंने इस परियोजना के जल्दी पूरे होने की संभावना जताई।
गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019
नमामि गंगे के लिये धन की कमी नहीं : गडकरी
Tags
# उत्तराखंड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें