दुमका (अमरेन्द्र सुमन) उप राजधानी दुमका के प्रखंड व थाना गोपीकांदर अन्तर्गत महुआगढ़ी पहाड़ से एस एस बी व दुमका पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व आईईडी बम बरामद किये। एस पी वाई एस रमेश, दुमका व 2 एण्ड इन कमान एस एस बी संजय गुप्ता ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दिन शनिवार को उपरोक्त आशय की जानकारी दी। मालूम हो आसन्न लोक सभा चुनाव 2019 ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है हार्डकोर माओवादियों द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। भारी मात्रा में जब्त किये गए विस्फोटकों से फिलवक्त एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस व एस एस बी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी हैै। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 5-5 किलो के 14 व 10-10 किलो के 3 केन बम शामिल हैं। एसपी वाई एस रमेश और एसएसबी अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि मुखबिरों से प्राप्त सूचना के अनुसार लोकसभा चुनाव में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने बम प्लांट किए थे। मुखबिरों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक हैंड ग्रेनेड, 200 डेटोनेटर, एक बंडल वायर व नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया। टीम ने तत्काल सभी केन बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है। दिन शनिवार को गश्त करते हुए पुलिस व एसएसबी टीम ने 17 केन बम बरामद किये। पुलिस का कहना है कि इसमें करीब 100 किलो से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
शनिवार, 23 फ़रवरी 2019
दुमका : भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व आईईडी बम पुलिस ने किया बरामद
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें