एक पक्ष जख्मी दूसरे पक्ष के पाँच आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय के बखरी,मक्खाचक में आपसी भूमि विवाद के एक मामले में गुरुवार को जमकर बवाल और हंगामा हुआ।सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक भाइयों व उनके परिजनों ने मिलकर दूसरे पक्ष के मो०नसीम के घर में घुसकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।कुछ ही देर में आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह पीटते हुए घायल कर दिया।घटना से आक्रोशित मक्खाचक के सैकड़ों ग्रामीणों ने बखरी-बेगूसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी शिक्षक और उनके भाइयों की गिरफ्तारी की माँग करने लगे।करीब घंटे भर सड़क जाम रहने के बाद दबाव में आयी बखरी पुलिस।पुलिस ने शिक्षक और उनके भाइयों के घर के दो आरोपियों बहनोई मो०आबिद व बहन अफरोजा खातुन को गिरफ्तार कर लिया है।इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम समाप्त किया गया जिससे आवाजाही पुनः सुचारु रुप से गतिमान हुआ।मारपीट में बुरी तरह घायल लोगों में रोशनी खातुन (15वर्ष), मो०"खुर्शीद (30वर्ष), कमरुन खातुन (40वर्ष), मो०शमशेर (46वर्ष), रुखसाना खातुन (22वर्ष) आदि शामिल हैं।बताया जाता है कि सरकारी शिक्षक मो० तौकीर ने सालभर पहले कटिहार के एक शख्स से मक्खाचक वार्ड नंबर-06 में जमीन खरीदी थी।उसी जमीन पर कब्जा करने को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल, मारपीट और हंगामा हुआ है।उक्त जमीन पर मो०नसीम अपना दावा और दशकों से दखल कब्जा होने की बात कह रहे हैं।जिसके वजह से इस तरह मारपीट की घटनाआ को अंजाम दिया गया है। मौका-ए-वारदात बखरी पुलिस पहुँचकर स्थिति को संभाल लिया है आगे इन्साफ किसके पक्ष में होता है,दूध का दूध या दूध-पानी का मिश्रण यह तो अदालत की बात है वकालत के बाद ही खुलासा होगी तबतक के लिए इन्तजार एपिसोड चालू होने तक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें