बिहार : सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा रेलवे के प्रति केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

बिहार : सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा रेलवे के प्रति केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा : माले

मोदी शासन में रेलवे की स्थिति और भी खराब हुई, रेल मंत्री इस्तीफा दें.
government-responsible-for-bihar-train-accident-cpi-ml
पटना 3 फरवरी 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के सहरेई-बुजुर्ग रेवले स्टेशन पर भीषण रेलवे दुर्घटना के लिए पूरी तरह केंद्र सरकार जिम्मेवार है और इसकी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए रेलवे मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. कहा कि बड़ी-बड़ी डींगें हांकने वाली मोदी शासन में रेलवे की स्थिति और भी खराब हुई है. जिस रेल ट्रैक पर हादसा हुआ है वह वर्षों पुराना है, उसका रखरखाव ठीक नहीं था और लगभग आधा किलोमीटर रेलवे ट्रैक टूटा हुआ था जिसके कारण यह भीषण रेल दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही माले के वैशाली जिला सचिव योगेन्द्र राय, किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, माले नेता मो. खलील ने मामले का जायजा लिया. माले नेताओं ने कहा है कि यह रेलवे हादसा ट्रैक टूटने की वजह से ही हुई है. सरकारी आंकड़ों में मृतकों की संख्या महज 7 बताई जा रही है लेकिन स्थानीय नागरिक मृतक व घायलों की संख्या कहीं अधिक बता रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ितों को काफी मदद की अन्यथा मृतकों की संख्या कहीं और अधिक होती. जांच टीम ने रेल मंत्री के इस्तीफे के साथ - साथ मृतक परिजनों को 25 लाख व घायलों को तत्काल 10 लाख रु. मुआवजा देने की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं: