---25 महिलाओं को दिया गया मधुमक्खी का बाॅक्स एवं मधु निष्कासन यंत्र
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 01,फरवरी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर दक्षिणी स्थित बरही टोल में मधुमक्खी पालक श्री संजीव कुमार हाथी के परिसर में कृषि टास्क फोर्स की बैठक-सह-मधुमक्खी बाॅक्स वितरण कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुधीर कुमार, सहायक निदेषक, पौधा संरक्षण-सह-जिला उद्यान पदाधिकारी,मधुबनी श्री सतीषचंद्र झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विनोद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सोमेष्वर प्रसाद,एल0डी0एम0,मधुबनी, श्री अजय कुमार समेत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा रबी के विभिन्न फसलों के आच्छादन की समीक्षा की गयी। जिसमें गेहूं,जौ,मक्का,चना,मसूर सरसों के आच्छादन के संबंध में जानकारी ली गयी। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 75 हजार हेक्टेयर में गेहंू की खेती का लक्ष्य था। जिसमें किसानों द्वारा लगभग 75 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल लगायी गयी है। वहीं मसूर में भी निर्धारित लक्ष्य 75 सौ हेक्टेयर लक्ष्य के अनुरूप मसूर की खेती की गयी है। रबी फसल में उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में बताया गया कि अक्टूबर,नवंबर,दिसंबर एवं जनवरी में कुल 16 हजार 729 मिट्रिक टन उर्वरक की उपलब्धता थी। जिसमें 15 हजार 872 मिट्रिक टन का विक्रय किया गया। तथा 857 मिट्रिक टन शेष उपलब्ध है। जिले में फिलहाल उर्वरक की कमी नहीं है। उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर जनवरी से पूर्व 27 एवं जनवरी में 25 उर्वरक के दुकानों पर छापेमारी की गयी। उनके द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर दो दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया। तथा 5 दुकानदारों को निलंबित करने की कार्रवाई की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि निदेषक,बिहार से प्राप्त निदेष एवं सूची के आलोक में बिना पी0ओ0एस0 मषीन के उर्वरक बेचनेवाले दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। जिसमें 2 द्वारा समुचित कारणसहित जवाब दिया गया। अन्य के द्वारा स्पष्टीकरण का उत्तर नहीं देने के कारण एवं बिना पी0ओ0एस0 मषीन के उर्वरकी की बिक्री करने के कारण उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी। जिले में यांत्रिकरण में अबतक 7276 आवेदन प्राप्त हुए है। कृषि यांत्रिकरण में 7 समूहों को कस्टम हायरिंग के तहत 53,89,000 की राषि अनुदान के रूप में दी गयी है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों से कस्टम हायरिंग के तहत एक-एक आवेदन का प्राप्त कर स्वीकृत करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बैठक से अनुपस्थित रहने एवं कृषि यांत्रिकरण के आवेदन को लंबित रखने के मामले को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बासोपट्टी एवं मधेपुर का वेतन स्थगित करने का निदेष दिया गया। साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी खजौली एवं घोघरडीहा को एक सप्ताह के अंदर ई-किसान भवन में षिफ्ट होने का निदेष दिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा मधु उत्पादक श्री संजीव हाथी एवं इस कार्य में सहयोग कर रही उनकी पत्नी और पुत्री ज्योति कुमारी के प्रयास से अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनने को लेकर शुभकामना दी गयी। साथ ही आरसेटी से प्रषिक्षित 26 महिलाओं को मधुमक्खी बाॅक्स एवं मधु निष्कासन यंत्र दिया गया। जिसमे श्रीमती फूलो देवी, श्रीमती पुनीता देवी, श्रीमती कलिया देवी, श्रीमती राधा देवी, श्रीमती प्रमिला देवी समेत अन्य शामिल थी। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी महिलाओं को हरसंभव सहयोग एवं बैंक के माध्यम से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गयी। साथ ही जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को कस्टम हायरिंग के तहत कृषि यांत्रिकीकरण का लाभ लेने की बात कही गयी। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा संजीव हाथी के बगीचा में लगाये गये मधुमक्खी के बक्सों का भी निरीक्षण किया गया एवं उसके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें