जवानों पर हमला पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का कायरना कदम है- गुमानसिंह डामोर
पाकिस्तान परस्त आतंकवाद को हमारी सेना मुह तोड जवाब देगी- शैलेष दुबेआज पूरे देष का खुन इस घटना को लेकर खौल रहा है- ओमप्रकाष षर्माकेन्द्र सरकार पाकिस्तान का विष्वपटल से नाम ही मिटा देवें- दौलत भावासारभाजपा ने आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा क्षेत्रीय विधायक गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में शुक्रवार को जम्मु कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किये गये बडे आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों के शहीद हो जाने तथा 40 से अधिक जवानों के घायलों को लेकर स्थानीय राजगढ नाका स्थित बगीचे में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने तथा घयल सैनिको के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर विधायक गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, दौलत भावसार, नगरा मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, कल्याणसिंह डामोर, प्रवीण सुराणा, अजय पोरवाल, छितूसिंह, पूर्वेश कटारिया, राजेन्द्र सोनी, जुवानसिंह गुण्डिया, भूपेश सिंगोड, नाथुसिंह कामलिया, अर्पित कटकानी, सौरभ जायसवाल, के अलावा कर्नाटका से 15 हजार 225 किलोमीटर शक्तियात्रा लेकर 25 सदस्यों की टीम के साथ निकली राजलक्ष्मी मंदा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता एवं जन सामान्य ने अमर शहीदों के प्रतिकचिन्ह पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दो मीनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए इनके परिवारों को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा शहीदों की आत्मा कोशांति प्रदान करने की प्रार्थना की । श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि पाकिस्तान परस्त इन आतंकवादियों द्वारा की गई जघन्य घटना की हम सभी एक स्वर मे निंदा करते है ।जो जवार इस आतंकवादी हमले मे शहीद हुए है उन्हे भाव विव्हल श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति पूरी संवदेनायें व्यक्त करते है । उन्होने पाकिस्तान के इस कायराना कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी इस आतंकवादी घटना का मुह तोड जवाब देगें । उन्होने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों पर हमला पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का कायरना कदम है। इस नृशंस ह मले की पूरा देश निंदा करता है तथा हमारे बहादूर सैनिकों को बलिादन व्यर्थ नही जायेगा । उन्होने हमले मे घायल हुए सैनिकों के जल्द स्वथ होने कीर कामना की । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहां कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह है कि वे पूर्व की तरह सर्जिकल स्ट्राईक से भी बडा कदम उठा कर पाकिस्तान एवं आतंकावादियों को सबक सिखाने के लिये बडा अभियान चलावें ताकि प्रत्येक भारतीय का सीना तन जावें। श्री दुबे ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकवाद को हमारी सेना मुह तोड जवाब देगी तथा प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देगें । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी अपने जोशीले संबंोधन में कहा कि देश की आजादी के बाद से पाकिस्तान एवं उनके सिपह सालार आतंकवादियों का यह देश पर सबसे बडा हमेला है और इस घटना को लेकर पूरा देश क्षुब्ध है। प्रत्येक भारतीय आज यही चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये आक्रमण करके पाकिस्तान का विश्वपटल से नाम ही मिटा देवें । प्रधानमंत्री को तत्काल ही इन शहीद जवानों की मौत का बदला लेने के लिये बडी सैन्य कार्रवाही करना चाहिये । उन्होने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की । अंत में जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भी अपने संबोधन में आतकवादी हमले की भत्र्सना करते हुए कहा कि भारत सरकार शहीद जवानों के खून के एक एक कतरे का बदला लेवें । आज पूरे देश का खुन इस घटना को लेकर खौल रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार को पाकिस्तान परस्तों के इस आतंकवादी हमले का जवाब देना चाहिये । उन्होने शहीद जवानों के चरणों में नमन करते हुए उनके परिवार जनों को इस दुखद घडी में धैर्य एवं दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की । दो मिनट के मौन के बाद श्रद्धाजंलि सभा का समापन हुआ ।
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा उत्कृष्ठता एवं श्रेष्ठता-2018 हेतु राज्य स्तर से बैंक से संबंद्ध आ.जा.सेवा सह. संस्था सौरवा एवं चांदपुर एवं विपणन सहकारी संस्था मर्या. पेटलावद को पुरस्कृत कर सम्मानित किया
झाबुआ । अपैक्स बैंक भवन भोपाल में आयोजित समारोह मे प्रदेष की लगभग 50 हजार सहकारी संस्थाओं मे से एनसीडीसी के मापदण्ड अनुसार राज्य स्तर पर चयनित 07 सहकारी संस्थाओं मे से झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले की 03 सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया । समारोह मे प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केषरी, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें म.प्र. भोपाल श्री केदार शर्मा, शीर्ष बैक के प्रबंध संचालक श्री प्रदीप नीखरा, राष्ट्रीय सह.वि.नि. के क्षैत्रीय निदेषक श्री आर.के.लाला द्वारा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के क्षैत्रीय पुरस्कार उत्कृष्ठता एवं श्रेष्ठता-2018 के मापदण्डो के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ से संबंद्ध आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्या. सौरवा (जिला- अलीराजपुर) को उत्कृष्ठता हेतु प्रथम पुरस्कार रू. 25000/- एवं चांदपुर (जिला- अलीराजपुर) को श्रेष्ठता हेतु द्वितीय पुरस्कार रू. 20000/- व सम्मान पत्र से बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव, अंकेक्षण अधिकारी अलीराजपुर एवं प्रषासक श्री व्ही.आर.दण्डोतिया, सहकारी निरीक्षक एवं प्रषासक श्री अमितसिंह तथा समिति प्रबंधक श्री बालाप्रसाद प्रजापति को पुरस्कृत किया जाकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विपणन सहकारी संस्थाओं मे प्रदेष स्तर पर विपणन सहकारी संस्था मर्यादित पेटलावद को उत्कृष्ठता हेतु प्रथम पुरस्कार एवं सम्मान पत्र से संस्था के प्रषासक श्री कैलाष मूवेल, प्रबंधक श्री मांगीलाल पटेल एवं सहायक प्रबंधक श्री गजेन्दसिंह देवडा को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
अज्ञात कारणों से आग लगने से दो मकान जलकर खाक
पिटोल । तालाब फलिया में आज दोपहर मे अज्ञात कारणों के आग लगने से दो मकान पूरी तरह जलकर खत्म हो गए तालाब फलिया में रहने वाले थावरिया पिता खून जी और दीता पिता खून जी के मकान में अचानक आग लग जाने के कारण घर में रखा अनाज और घरेलू सामान एवं कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए जब आग लगी तब परिवार के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे अचानक लगी आग को पास में रहने वाले लोगों ने देखा और शोर मचाया तब ग्रामीण लोगों इकट्ठा होकर आग पर काबू करने का प्रयास किया परंतु आग इतनी विकराल थी की ग्रामीणों ने भरसक प्रयास के बाद भी, आग काबू नहीं हो रही थी तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी चैकी प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया अपने मय स्टाफ प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय मुकेश बरडे आरक्षक कमल आदि लोगों के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा इस आगजनी में करीब एक लाख से ऊपर का नुकसान आंका जा रहा है ।
असंतुलित होकर एलपीजी गैस भरा टैंकर पलटा
पिटोल । रोजाना होने वाले दुर्घटनाओं में बावड़ी फाटा से 5 का नाका रोड जो केवल टू लेने इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर केवल 500 मीटर के लिए यह रोज रोज किसी न किसी की जान लेता है आज 4ः00 बजे गुजरात से एलपीजी गैस भरा टैंकर क्रमांक एमपी 44 ीम 9396 मध्य प्रदेश के इंदौर की ओर जा रहा था तब मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर रोड के बीच में बने डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गया परंतु गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और 40 टन वजनी गैस लीकेज नहीं हुई वरना दोनों तरफ जाम की स्थिति बन जाती और हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता टैंकर पलटने का कारण केवल टू लेन रोड है जैसे ही टूलेन रोड से फॉर लेन पर जाते हैं दुर्घटना चालू हो जाती है पांच नाका रोड पर घाट उतार ले वहां रोजाना ऐसी दुर्घटनाएं हो रही है इस घटना में टैंकर पलटने के कारण टैंकर चालक फरार हो गया मौके पर पेट्रोल चैकी के प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर स्थिति को काबू में कर दोनों तरफ से ट्रैफिक संचालित किया चैकी प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय मुकेश बरडे एवं चैकी के समस्त आरक्षक थे।
गोवंश अधिनियम मे फरार आरोपी की न्यायालय ने कि उदघोषणा
पिटोल। यहा से 5 किलोमीटर दूर गांव बावड़ी बड़ी में तीन भाई गुड्डू पिता कसना लक्ष्मण पिता कसना सुर सिंह पिता कसना ने माह नवंबर 2018 में अपने घर पर गाय काटकर उसके मांस को घर के अंदर एवं बाहर सुखाकर रख रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश देने पर मौके पर लक्ष्मण पिता कसना को गिरफ्तार किया गया परंतु उसके दो भाई गुड्डू और सुर सिंह मौके से फरार हो गए जो अभी तक फरार है इनकी गिरफ्तारी के बहुत प्रयास किए गए परंतु सफलता हाथ नहीं लगी अभि आरोपियों को उपस्थित होने के लिए माननीय न्यायालय झाबुआ ने 7 मार्च 2019 तक न्यायालय में हाजिर होने की उद्घोषणा की है इनके ऊपर मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 4. 5. 9. के अधीन दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है अगर यह आरोपी 7 मार्च 2019 तक उपस्थित नहीं हुए तो इन आरोपियों पर न्यायालय की अवहेलना के करने के कारण कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
मातंगी धाम पर मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय माता का महाउत्सव मनाया जाएगा
झाबुआ। मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा मातंगी धाम पर दो दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 16 फरवरी को माता का जगराता एवं एवं 17 फरवरी को 12वां पाटोत्सव का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेष त्रिवेदी ने बताया कि दो दिवसीय आयोजित कृषि विभाग झाबुआ के पीछे स्थित बालाजी धाम के पास मातंगी धाम पर रखे गए है। प्रथम दिन 16 फरवरी, शनिवार को सुदंरकांड शाम 6 बजे से, बाहर से पधारे अतिथियों का स्नेह भोज रात्रि 8 से 9 बजे तक, भजन संध्या रात्रि 9.30 से 12.30 बजे तक एवं 17 फरवरी, रविवार को कलष स्थापना प्रातः 6 बजे, माता का जलाभिषेक 7 बजे, नवचंडी यज्ञ 7.30 बजे से, स्वल्पाहार 9 से 11 बजे तक, दोपहर 12.10 पूर्णाहूति बाद महाआरती होगी। गोष्ठी दोपहर 12.30 बजे एवं महाप्रसादी दोपहर 1.30 बजे से वितरित की जाएगी। ट्रस्ट के सचिव अजय रामावत, कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र द्विवेदी, ट्रस्टी अमरीष त्रिवेदी आदि ने शहरवासियों से दो दिवसीय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
‘‘सहभागिता’’ के लिए विष्वास और प्रमाणिकता होना जरूरी है -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी
झाबुआ। मुष्किल से मुष्किल कार्य भी ‘‘सहभागिता’’ के माध्यम से सफलतापूर्वक हो सकते है, परन्तु उसके लिए ‘‘सहभागिता’’ से कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था की विष्वसनीयता एवं प्रमाणिकता होना आवष्यक है, तभी आमजन आगे बढ़कर अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। उक्त विचार जिला स्तरीय आंगनवाड़ी प्रषिक्षण केंद्र में 15 फरवरी, शुक्रवार को सुबह ‘‘सहभागिता’’ विषय पर प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्या वक्ता के रूप में जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने व्यक्त किए। श्री भंडारी ने आगे कहा कि समाज के किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु ‘‘सहभागिता’’ होना बहुत जरूरी है। आज जब शासन-प्रषासन एवं विभाग के पास सीमित संसाधन होते है। ऐसी स्थिति में आमजन की ‘‘सहभागिता’’ से आप बड़े से बड़ा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर सकते है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के महत्व को प्रतिपादित करते हुए आपने कहा कि आप मात्र एक कार्यकर्ता ही नहीं है, अपितु देष की भावी पीढ़ी के निर्माण में आपकी बहुत ही सषक्त एवं सृजनात्मक भूमिका का निर्वाहन करने वाली सेविका है, क्योकि किसी भी माता के गर्भवती होने के साथ ही आपके कर्तव्य शुरू हो जाते है। आपके माध्यम से गर्भवती महिला की अच्छी देखरेख हो जाती है तो वह निरोगी और तंदरूस्त संतान को जन्म देती है, जो देष की भावी धरोहर है। आपका प्रत्येक कार्य सेवा भावना से परिपूर्ण हो श्री भंडारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप प्रषासन और ग्राम क्षेत्र के बीच की एक सषक्त माध्यम है तथा आपका प्रत्येक कार्य सेवा भावना से परिपूर्ण होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं माताओं की देखरेख की जवाबदारी आप पर है और इस कार्य में आप ग्रामीणजनों से सहयोग लेकर कई छोटे-बड़े प्रकल्प आसानी से पूरे कर सकती है, इसके लिए आपको अपने क्षेत्र में ईमानदारी, विष्वसनीयता और सेवा भावना से कार्य करना चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं रहीं उपस्थित कार्यषाला के प्रारंभ में आंगनवाड़ी प्रषिक्षण केंद्र की प्रभारी श्रीमती कल्पना यादव ने अध्यक्ष श्री भंडारी का स्वागत करते हुए प्रषिक्षणार्थियों के समक्ष उनका परिचय दिया। साथ ही केंद्र में प्रषिक्षणर्थियों को दिए जा रहे प्रषिक्षण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर झाबुआ जिले की विभिन्न क्षेत्रों से प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें