झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 फ़रवरी

आठ पूर्व सैनिकों को भाजपा ने किया सम्मान
सैनिकों के परिजनों को नमन, उनके परिवार ने देष पर न्यौछावर होने वाला लाल दिया-ओम प्रकाष शर्मा
यदि भारत सरकार हमे आदेष दे तो सीमाओं पर जाकर दुष्मनों से लडने को तैयार-नाथु्रसिंह कामलिया
jhabua news
झाबुआ । देश की सीमाओं पर हमारे जाबांज सैनिको, उनके माता पिता, उनकी पत्नियों को नमन करता हूं जिन्होने देश की सुरक्षा एवं सेवा के लिये अपने पुत्र, अपने पतियों को समर्पित कर दिया । सीमा पर तैनात सैनिकों के कारण ही हम सुख एवं चैन की निंद सो पाते है।पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों पर पाकिस्तान की कायराना हमले की घटना ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। आज हमारे बीच उपस्थित पूर्व सैनिको का भी एक मत से संकल्प है कि यदि देश सेवा के लिये उन्हे सीमाओं पर बुलाया जाता है तो वे सहर्ष देश के लिये अपनी सेवायें देने को तैयार है । आज इन सैनिकों का सम्मान करते हुए हम गौरवान्वित है और इन्हे हम सब साधुवाद देते हुए नमन करते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस आतंकावादी घटना को लेकर कडे कठोर कदम उठाने तथा सेना को पूरी छूट देकर विश्वस्तरीय सहयोग प्राप्त करने मे सफलता हांसील करली है तथा पाकिस्तान को इसका जवाब जुरूर मिलेगा ।उक्त उदबोधन जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह मे उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा । इस  अवसर पर गेंदाला बामनका, श्यामा ताहेड, कल्याणसिंह डामोर,सहित भाजपा पदाधिकारीगण एवं नगर मे निवासरत पूर्व सैनिकजन उपस्थित थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नाथुसिंह कामलिया ने अपने  संस्मरण सुनाते हुए कहा कि एक सैनिक लाख परेशानियों एवं कठिनाईयों के बाद भी सिफ भारत माता के स्वाभिमान के लिये काम करता है। उन्होने स्रुलवामा में हुई आतंकवादी घटना में देश के अन्दर के ही लोगों की संदिग्ध भूमिका का जिक्र करते हुए सेना में उनकी तौनाती के समय पंजाब में हुए आतंकवादी हमले  का जिक्र करते हुए कहा कि वे उस समय मौजूद थे तथा दुल्हन के रूप  में आतंकवादी के साथ 6 बाराती के रूप  मे आये थे ।श्रीनगर में भी वे 1992 से 2003 तक सरआरपीएफ मे तैनात रहे थे जहां उन्हे गालिया तक दी जाती थी तथा भटके हुए य्रुवाओं द्वारा थुका जाता था किन्तु संयक के साथ भारतीय सेना ने आतंकवाद का मुकाबला किया था । उन्होने कहा कि एक फौजी चाहे वह सेना मे रहे या रिटायर हो जावे उनके जज्बातों में सदा देश ही रहता है और 24 घंटे वे देश के लिये काम करते है। पूर्व सैनिक चन्दरसिंह बडोला, मूरारी लाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने संस्मरणों के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि यदि भारत सरकार हमे फिर से आतंकवाद एवं पाकिस्तान से दो दो हाथ करने तथा उन्हे नेस्तनाबूत करने के लिये बुलाती है तो वे तत्काल देश की सेवा के लिये जाने को तत्पर है।  सैनिक सम्मान समारोह में  शैलेन्द्रसिंह चैहान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे गर्व है कि 1991 में झाबुआ जिले से वही एक मात्र व्यक्ति सेना मे भर्ती हुए थे नीमच एवं दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनकी तेनाती पंजाब मे हुई वहा से  उन्हे कश्मीर भेजा गया था । उनका भी कहना था कि पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मे विषवमन किया जाकर वहां के लोग सेना पर सदा घात लगाये बैठे रहते है, तथा थेडी सी चुक होने पर वे आतंकवादियों को सरंक्षण एवं साथ देते है। उन्होने कहा कि अब समय आगया है कि पाकिस्तान को उसकी औकात बतादी जावे तथा आरपार की लडाई हो ही जाना चाहिये । वे सरकार के बुलावे पर अपनी जान की पर्वाह किये बिना सीमा पर लडने को जाने के लिये तैयार है  । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्यामा ताहेड ने कहा कि इन वीर सैनिकों के अनुभव एवं सस्मरण हमारे लिये अंगीकार करने वाले है  कि किस तरह एक सैनिक सीमा पर हजारों झंझावातेां के बाद भी देश की रक्षा में जुटा हुआ है ।सुविधाओ ं के अभाव के बाद भी वेतन के लिये नही वरन हमारे वीर सैनिक देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिये अपना कर्तव्य निभाते है। कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार रखते हुए सैनिको को नमन करते हुए कहा कि पुलवामा की आंतकवादी घटना की विश्वस्तर पर भत्र्सना हुई है तथा हमारे सैनिका के बलिदान को व्यर्थ नही जाने दिया जावेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने कडे कदम उठा कर पाकिस्तान को उसकी औकात बतादी है । सैनिक सम्मान समारोह के अवसर पर भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए नगर के पूर्व सैनिक चन्दरसिंह बडौला, शैलेन्द्रसिंह, नाथुसिंह कामलिया,सब्बलसिंह, मूरारीलाल, रामपति, लक्ष्मणसिंह, श्याम सुंदर शर्मा का पुष्पमालाओं से जिला भाजपाध्यक्ष एवं भाजपा नेताओं ने सम्मान किया । कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन लक्ष्मणसिंह नायक ने करते हुए सभी सैनिकों को सेल्यूट करते हुए कहा कि हम सभी भाग्यशाली है  जिनकों अपने बीच देखकर हमारा सीना गर्व से फुल जाता है ।

अल्पकालीन विस्तारकों को तिलक लगा कर हितगा्रही सम्पर्क के लिये किया बिदा
  • 10 दिनों तक हर गा्रम हर घर तक हितगा्रहियों से करेगें जन संपर्क

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के सभी 18 मंडलों में 12-39 बजे दोपहर में शुभ मुहर्त में एक साथ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं भाजपा की पूर्व प्रदेश सरकार के हितगा्रही मूलक कार्यो से लाभान्वित हुए हर नगर एवं हर गा्रम के घर घर तक हितगा्रहियों से सीधा संपर्क स्थापित करके उन्हे केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यो, योजनाओं आदि से मिले लाभो को लेकर 10 दिवसीय गहन जन संपर्क का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, इरशाद कुर्रेशी, पार्षद अजय सोनी, नरेन्द्र राठौरिया, पपीश पानेरी, जिला प्रभारी कल्याणसिंह डामोर,जीतेन्द्र पांचाल,गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, मेजिया कटारा, बहादूर हटिला पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, सुरभान गुण्डिया, धन्ना डामोर, गुमानसिंह गुण्डिया, कमलेश डामोर, लक्ष्मणसिंह नायक ,मांगीलाल भूरिया आदि की उपस्थिति में गा्रमीण मंडल प्रभारी शेलेष दुबे, एवं जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने अल्पकालीन विस्तारकों को तिलक लगा कर गा्रम एवं फलियो अनुसार सूचिया सौपी तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वितों से इसी के साथ जन संपर्क का अभियान प्रारंभ हो गया । जिला प्रभारी कल्याणसिंह डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 133 केन्द्रों के लिये जिले के सभी भाजपा मंडलों से 133 अल्पकालीन विस्तारकों द्वारा आगामी दस दिनों तक सभी 981 मतदान केन्द्रों के तहत हर घर तक पहूंच कर केन्द्र एवं भाजपा की राज्य सरकार द्वारा दिये गये हितगा्रही लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी जावेगी तथा उसका बखान किया जावेगा । हित गा्रही संपर्क अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पूर्व भाजपा सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से हुए लाभान्वितों को विस्तार से चर्चा कर भाजपा के पक्ष में वातावरण का निर्माण किया जावेगा ।

सांसद निधि विकास योजना का फण्ड केन्द्र शासन तत्काल जारी करें । सांसद कांतिलाल भूरिया

झाबुआ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के संासद कांतीलाल भुरिया ने आज बयान जारी कर बताया कि केन्द्र  सरकार संसद संदसय स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का फण्ड जारी करने में आना कानी कर रही हैं, जिससे कि लोकहित में किए जाने वाले कार्य संसद सदस्य सदस्य द्वारा पूरे नहीं किए जाने में बाधा उत्पन्न हो गई हैं, उल्लेखनीय हैं, कि श्री भूरिया  द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद निधि  से किए जाने वाले लोकहित के विभिन्न कार्यो को संपन्न किए जाने हेतु प्रस्ताव बना कर कलेक्टर को प्रेषित कर दिए गए हैं, लेकिन  केन्द्र सरकार से सांसद निधि वर्ष 2017-18  की द्वितीय  किश्त एवं वर्ष 2018-19 की प्रथम किश्त की राषि जारी नहीं किए जाने से  इन कार्यो की स्वीकृति प्रापत नहीं हो रहीं हैं, जिससे आशंका होती हैं, कि इन कार्यो को लोकसभा चुनाव से पूर्व संम्पन्न किया जाना कठिन प्रतीत हो रहा हैं । श्री भूरिया द्वारा केन्द्र  सरकार को कटघरे में खडा करते हुए कहा कि यह सब जानबूझ कर किया जा रहा हैं, जिससे कि संसद सदस्य द्वारा कार्य  पूर्ण नहीं करवाए जा सकें । मध्यप्रदेश के भाजपा सरकार सांसदों द्वारा  इस संबंध में जानबुझ कर ख्ुप्पी साध रहीं हुई हैं,  क्योंकि मार्च  2019 के प्रथम सप्ताह में जैसे ही चुनावों की घोषणा होती हैक्ं, तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू होने के बाद सांसद निधि से किसी भी कार्य को पूर्ण नहीं किया जा सकेगा । श्री भूरिया द्वारा इस संबंध में प्रधानमंत्री जी से भी हस्तक्षेप करने की मांग की हैं, जिससे कि सांसद निधि की राशि केन्द्र सरकार द्वारा चुनाव आचार संहिता लाूग होने के पहले जारी की जाए, क्योकि लोकहित में केए जाने वाले कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की आवश्यकता हैं । श्री भुरिया द्वारा केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मांग की हैं, कि इस प्रकार भेदभाव पूर्ण कार्य किए जाने से एक ओर तो संसद सदस्य द्वारा अपनी सांसद निधि का  उपयोग जनता हित में किए जाने में  अपनी सहभागिता पूर्ण करने में  अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड रहा हैं, अपितु आम जनता को उनके हित में किए जाने वाले कार्यो के लाभ  से  भी वंचित किया जा रहा हैं,  इस प्रकार दोहरी रणनीति अपनाई जाकर पूरे  प्रदेश में प्रतिकूल वातावरण बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा हैं , जिसकी भरपूर निदा की जाना चाहिए । श्री भूरिया द्वारा मांग की गई कि केन्द्र सरकार द्वारा जो भ्रम की स्थिति निर्मित की हैं, उसे दूर कर तत्काल ही सांसद निधि की राशि प्रदेश को जारी करना चाहिए जिससे कि संसद सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी क्षमता से कर जनता को इस कार्यो से मिलने वाले लाभ को सुनिश्चित कर सकें ।

बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का 23 फरवरी को होगा थांदला में आगमन
गोल्डन टेम्पल से मेघनगर रेल्वे स्टेषन पहुंचने पर समाजजनों द्वारा पहुंचकर किए जाएंगे दीदारथांदला में तीन दिनों तक रहेंगे सैयदना सा., झाबुआ में समाजजनों ने तैयारियां की पूर्ण
jhabua news
झाबुआ। बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू सैयदना आलीकदर मुफद्दल साहब 23 फरवरी, शनिवार को अलसुबह 6 बजे गोल्डन टेम्पल से मेघनगर रेल्वे स्टेषन पहुंचंेगे। उनके दीदार के लिए यहां समाजजनों का भारी जमावड़ा रहेगा। यहां से सैयदना साहब समाजजनों के साथ थांदला पहुंचेंगे। जहां तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम रखे गए है। झाबुआ के समाजजनों ने संभावना व्यक्त की है कि थांदला से मुफद्दल साहब 26 फरवरी को रानापुर होते हुए 28 फरवरी तक झाबुआ भी पधार सकते है। इसको लेकर झाबुआ में समाजजनों ने विषेष तैयारियां पूर्ण कर ली है। बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू के झाबुआ जिले में आगमन को लेकर समाजजन अत्यधिक उत्साहित एवं लालायित है। पूरे जिले में जैसे तैयारियांे का दौर चल रहा है। अब वह वक्त नजदीक आ गया है जब  सैयदना साहब झाबुआ जिले की धरा पर पधारे रहे है। उनका 23 फरवरी को अलसुबह 6 बजे गोल्डन टेम्पल से मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर आगमन होगा। यहां उनके दीदार के लिए पहले से बड़ी संख्या मंे पूरे जिले से समाजजन उपस्थित रहेंगे। झाबुआ शहर से भी समाज के अनेक लोग अपने-अपने वाहनों से सैयदना साहब के दीदार हेतु मेघनगर पहुुचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां से सैयदना साहब द्वारा थांदला पहुंचकर मस्जिद का शुभारंभ करने के साथ ही समाजजनों को वाअज (संबोधित) करेंगे। यहां तीन दिनों तक हजारों की संख्या में समाजजनों का उनके दीदार के लिए जमावड़ा रहेगा। वहीं तीन दिनों विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे। इसको लेकर थांदला में समाजजनों ने बेहतरीन तैयारी की ?है।

झाबुआ की मस्जिद पर रंग-रोगन और विद्युत सज्जा
बोहरा समाज झाबुआ के सदर हुसैन नजमी सा. एवं वरिष्ठ सदस्य नुरूद्दीनभाई बोहरा ने बताया कि 25 फरवरी को मुफद्दल सा. द्वारा थांदला में रहने के बाद संभवतः 26 फरवरी को रानापुर होते हुए 28 फरवरी तक झाबुआ भी पधार सकते है इसको लेकर समाजजनों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उनसे झाबुआ पधारने हेतु समाजजन अरज (स्वीकृति) लेंगे। यदि वह झाबुआ आते है तो उनके द्वारा झाबुआ मस्जिद का इनोग्रेषन (शुभारंभ) किया जाएगा। इसको लेकर मस्जिद पर रंग-रोगन कर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। इसके साथ ही मस्जिद के अंदर भी विषेष तैयारियां कर सुंदर सजावट की गई है। झाबुआ में सैयदना साहब द्वारा मस्जिद का इनोग्रेषन करने के साथ ही उनकी उपस्थिति में शहर के 4-5 युवक-युवतियों के निकाह (विवाह) भी संपन्न होंगे, उनकी मौजूदगी में निकाह पूर्ण होना काफी शुभ माना गया है। इसके साथ इस दौरान अन्य कई आयोजन भी किए जाएंगे। झाबुआ जिले से सैयदना साहब का कुषलगढ़ (राजस्थान) की ओर प्रस्थान होगा यहां भी 3 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम रखे गए है।

दुग्ध डेयरी के प्रबंधक ने हेल्पर से दुव्र्यवहार कर नौकरी से निकाला, परेषान हेल्पर ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर षिकायत दर्ज करवाई

jhabua newsझाबुआ। स्थानीय किषनपुरी में स्थित दुग्ध डेयरी संघ के प्रबंधक एलएन गुप्ता द्वारा गत 20 फरवरी को अपने विभाग में कार्यरत हेल्पर के साथ दुव्र्यवहार करते हुए उसे काम से निकाल दिया गया। जिसकी षिकायत परेषान हेल्पर ने 22 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर की। दिए गए आवेदन में प्रार्थी मोहन पिता सेवला देवल निवासी परवट थाना कालीदेवी तहसील झाबुआ ने बताया कि वह दुग्ध डेयरी संघ किषनपुरी में पिछले लंबे समय से कार्यरत है। विपक्षी डेयरी के प्रबंधक एलएन गुप्ता द्वारा आए दिन मोहन के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया जाता है एवं विरोध करने पर जान से मारने हेतु आतुर हो जाता है। मोहन के अनुसार प्रबंधक द्वारा विभाग में कार्य करने वाले समस्त हेल्परों के साथ आए दिन दुव्र्यवहार करते हुए उन्हें परेषान किया जा रहा है।

वेतन कम देने का पूछने पर काम से निकाला
आवेदन में प्रार्थी मोहन देवल ने आगे बताया कि गत 20 फरवरी को भी प्रबंधक द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए नौकरी से निकाला दिया गया। मोहन द्वारा प्रबंधक गुप्ता से केवल इतना पूछा गया कि  आप हर महीने सभी हेल्परों को 1 महीने की तन्ख्वाह में चार दिन का वेतन क्यो काट कर देते है। साथ ही जीपीएफ जमा होने की स्लीप भी प्रदान नहीं की जा रहीं है। इससे आक्रोषित प्रबंधक ने उसे काम से निकाल दिया। बाद मोहन द्वारा इसकी रिपोर्ट अजाक थाने में दर्ज करवाने के लिए जाने पर वहां स्टाॅफ का अभाव बताकर रिपोर्ट नहीं लिखी गई। प्रार्थी द्वारा एसपी को आवेदन देते समय दुग्ध डेयरी में कार्यरत अन्य हेल्पर बाबूलाल नलवाया, सुरेष डामोर, विनोद डामोर, दलसिंह बामनिया, करणसिंह मावी, जोगीलाल, वालसिंह डामोर, देवीसिंह आदि भी उपस्थित थे।

झाबुआ - अलिराजपुर जिला कैमिस्ट एसोसीयन  के चुनाव हुए सम्पन्न 

jhabua news
झाबुआ । कैमिस्ट - ड्रगिस्ट एसोसीयन के सदस्य श्री लोकेन्द्र छाजेड,व एम.पी.सी.डी.ए. से आये  शैलेस महाजन एंव अध्यक्ष शैलेस माण्डोत व सचिव लोकेन्द्र  बाबेल की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ।प्रारंम्भ मे भगवान केे चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया फिर सभी अतिथियो का स्वागत किया गया । कर्यक्रम को सर्व प्रथम अशोक जैन ने सम्बोधित किया उन्होने सभी कैमिस्टो को मिलकर कार्य करने एंव समय के अनुरूप अपने प्रतिष्ठान को कम्प्युटराईज करने के बारे मे बताया । निवर्तमान जिला अध्यक्ष  शैलेष जी ने निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करनवाने के लिये जिन उम्मिदवारो ने नाम वापस लेकर अपने संगठन को मजबुत करने मे अपना सहयोग दिया उन्हे धन्यवाद दिया । निवर्तमान अध्यक्ष शैलेष मण्डोत  को एम.पी.सी.डी.ए. मे सह सचिव मनोमित किया गया हे । सुरेन्द्र कांकरिया ने कहा की अलिराजपुर व झाबुआ साथ मे रह कर काम करे व संगठन को मजबुत बनाए । अलिराजपुर के निर्वाचित अध्यक्ष विरेन्द्र जैन ने कहा की हम  क्षैत्रफल की द्रष्टि से जरूर अलग हुऐ हे पर जो भी बडा काम एम.पी.सी.डी.ए. कहेंगा वह हम साथ मिलकर करेंगे ।झाबुआ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज  बाबेल व सचिव राजेश  पोरवाल ने कहा की हम सभी कैमिस्ट चाहे जिले मे हो या ग्रामिण मे सभी की समस्याओ का ध्यान रख कर हल करने की कोशिश करेंगे साथ ही झाबुआ मे जिला कैमिस्ट एसोसीयन का भवन निर्माण किया जावेंगा । जिला संगठन में सह सचिव दीपक निमजा कोषाध्यक्ष पंकज ललवानी जिला उपाध्यक्ष - तनुज कांकरिया, महावीर जैन, विकास जैन, भारत जडेजा, अरूण जैन को बनाया गया ।कार्यक्रम का संचालन पंकज कोठारी ने किया आभार पूर्व सचिव श्री लोकेन्द्र बाबेल ने माना उन्होने कहा सभी वरिष्ठ कैमिस्टो ने जो सहयोग दिया उसके लिये मे तहेदिल से बहुत आभारी हूं । इस अवसर पर सुरेन्द्र बाबेल, दीपक डूंगरवाल, रवि पोरवाल, ब्रजेश टवली, हरिश अग्रवाल, कपिल गादिया, सुनिल मेरावत, डाॅ. विजय मेरावत, मनिष जैन, डाॅ. कमलेश सोनी,विशाल जोशी व झाबुआ - अलिराजपुर के सभी कैमिस्ट साथी उपस्थित थे । निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी  ने सहभोज किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: