दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰ सुरेंद्र कुमार सिंह को आज मुंबई के होटल ताज लैंड्स ईण्ड में वर्ल्ड एच ॰आर ॰डी ॰कांग्रेस के 27 वें संस्करण के अवसर पर “ बेस्ट प्रोफ़ेसर इन ह्यूमेन रिसोर्सेज़ मैनेजमेंट “ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस पुरस्कार को ग्लोबल एच ॰आर ॰डी॰ अवार्ड के नाम से भी जाना जाता है ।वर्ल्ड एच ॰आर ॰ डी॰ कांग्रेस 1992 से ही विश्व स्तर पर अकादमिक जगत में सक्रिय संस्था है ।वर्ल्ड एच॰ आर॰ डी ॰ कांग्रेस ने प्रो॰ सिंह के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय तक के अकादमिक एवं प्रशासनिक उपलब्धियों के गहन मूल्यांकन के पश्चात उन्हें “ बेस्ट प्रोफ़ेसर इन ह्यूमेन रिसोर्सेज़ मैनेजमेंट “ सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया।कुलपति प्रो॰ सिंह की काशी की अकादमिक उपलब्धियाँ तो है ही , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रशासनिक उपलब्धियों ने उसे नए मुक़ाम पर प्रतिष्ठित कर दिया ।प्रो॰ सिंह ने मानव संसाधनों का विश्वविद्यालय प्रबंधन में बेहतर इस्तेमाल किया है । समस्याओं के अम्बार के बीच सीमित संसाधनों से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को देश की 104 वें और राज्य के पहले स्थान पर लाना एक जादुई उपलब्धि ही कही जाएगी। कुलपति को मिले सम्मान से पूरा विश्वविद्यालय परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है ।अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉक्टर रतन कुमार चौधरी , हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभानु प्रसाद सिंह , छात्र संघ की अध्यक्षा मधुमाला कुमारी समेत कई शिक्षकों , प्रधानाचार्यों ,पदाधिकारियों , एवं कर्मचारियों ने इस संदर्भ में कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह को हार्दिक बधाई दी है ।
शनिवार, 16 फ़रवरी 2019
दरभंगा : LNMU के कुलपति को मुम्बई में सम्मान
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें