मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 23 फ़रवरी, शहर के मन्टू कुमार,व पल्लवी कुमारी और अमित कुमार चौधरी को 23 फरवरी को समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिल्ड और प्रशस्ति पत्र देकर नेपाल के गवर्नर प्रमुख राम आशीष यादव जी और बंगलादेश, श्रीलंका, नेपाल,भारत के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों से आए युवा जैसे बंगलादेश, श्रीलंका, नेपाल, भारत के विभिन्न राज्यों से आये चयनित युवा समाजसेवियों को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।अलग-अलग देशों के विभिन्न प्रांतों एवं पर्यावरण एवं अन्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य वाले युवाओं को गांधी पेस फाउंडेशन, नेपाल और 'नीम तुलसी' अभियान संस्था के संयुक्त प्रयास से नेपाल के जनकपुरधाम में विभिन्न देशों से आए युवा समाजसेवियों को भी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि मन्टू व पल्लवी और अमित इन तीन लोगों ने समाजिक कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, अंधविश्वास,शिक्षा,स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल-विवाह नशा-मुक्ति,बाल-मजदूरी, महिला सशक्तिकरण जैसे कई ऐसे समाजिक कार्यों में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। इनके उत्कृष्ट कार्य की वजह से इस साल इन तीन लोगों को अंतराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण योध्दा सम्मान प्रदान किया गया है। पिछले साल भी देश स्तर पर मन्टू कुमार को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। वही दूसरी ओर नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के लेखापाल सुहैल जफर, ललित कुमार झा, ऋषिकेश कुमार, संजय कुमार मंडल, बैधनाथ पाण्डेय,शंकर चौधरी,हरेराम चौधरी, सन्नी कुमार, जयकिशन कुमार, अमित कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, युवराज कुमार, सुभाष चन्द्रा,सुमन कुमार आदि लोगों ने अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
शनिवार, 23 फ़रवरी 2019
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार से मधुबनी के मन्टू व पल्लवी और अमित हुए सम्मानित
मधुबनी : अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार से मधुबनी के मन्टू व पल्लवी और अमित हुए सम्मानित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें