कोलकाता, 04 फरवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर हमला तेज करते हुए साेमवार को कहा कि मोदी सरकार ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है। सुश्री बनर्जी ने धरना स्थल से मोबाइल फोन पर कृषक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों की नींद छीन ली हैं, इस सरकार की नीतियां कृषक विरोधी हैं। उन्होंने कहा,“ केन्द्र की नीतियों के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। किसानों की मदद के लिए बंगाल सरकार केन्द्र की मदद नहीं लेगी। नोटबंदी के कारण किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही 12 हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। मोदी बाबू केन्द्र सरकार की योजनाअों का श्रेय ले रहे हैं। हम इन खर्चों काे वहन कर रहे हैं और वह इनका श्रेय लेकर अपने फोटो छपवा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सीबीआई की कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की कार्रवाई का वह विरोध करती हैं और इसी मसले पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को जारी रखने के अपने निर्णय पर कायम हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था, “ मेरा संघर्ष लोकतंत्र, संविधान और देश को बचाने के लिए है और जब तक स्थिति का समाधान नहीं हो जाता है यह संघर्ष जारी रहेगा। ”
सोमवार, 4 फ़रवरी 2019
मोदी सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही हैं : ममता बनर्जी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें