नयी दिल्ली 04 फरवरी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान में भारत और मोनाको को आपस में सहयोग करने की जरूरत है। श्री प्रभु ने सोमवार को यहाँ ‘भारत-मोनाको कारोबार मंच’ की बैठक को संबोधित करते हुए आज कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरणीय समस्याओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। इनके समाधान के लिये दोनों देशों को मिलकर उच्च स्तरीय तकनीक विकसित करनी चाहिये। इस अवसर पर माेनाको के युवराज अल्बर्ट द्वितीय और माेनाको का एक प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोनाकाे की कंपनियों को भारत के सेवा क्षेत्र में निवेश करना चाहिये जिसमें विकास की व्यापक संभावनायें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिये सरकार ने 12 चैंपियन क्षेत्र घोषित किये हैं। वित्त, पर्यटन, स्वास्थ्य तथा आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में मोनाको की कंपनियाँ भारत में निवेश कर सकती हैं। यह प्रतिनिधि मंडल 10 फरवरी तक भारत में रहेगा और इसका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने का भी कार्यक्रम है।
सोमवार, 4 फ़रवरी 2019
पर्यावरणीय समाधान के लिये मोनाको के साथ सहयोग की जरूरत : प्रभु
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें