नयी दिल्ली 22 फरवरी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक जवान राजेन्द्र गौतम ने अपनी जान की परवाह किये बिना कुंभ मेले में स्नान के लिए गये एक बुजुर्ग को डूबने से बचा लिया लेकिन इस दौरान रीढ की हड्डी में गंभीर चोट लगने से उनकी जान चली गयी। गत 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के दौरान संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी और श्री गौतम अपनी टीम के साथ कुंभ मेले के सेक्टर 20 में तैनात थे। उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग ने नदी में स्नान करते समय डुबकी लगाने के लिए बेरिकेड को पार कर दिया। बुजुर्ग को नदी के तेज बहाव में बहते देख श्री गौतम ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान उनकी रीढ की हड्डी में किसी सख्त चीज से गंभीर चोट लगी लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किये बिना बुजुर्ग को बचा लिया। गौतम को तुरंत विमान से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और गुरूवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019
कुंभ में बुजुर्ग को डूबने से बचाने में गयी एनडीआरएफ के जवान की जान
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें