नयी दिल्ली 22 फरवरी, रेल मंत्रालय ट्रेनों के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के वास्ते जल्द ही विभिन्न श्रेणियों में एक लाख 30 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। शनिवार 23 फरवरी को सरकार द्वारा प्रकाशित रोज़गार समाचार में इस आशय का नोटिस प्रकाशित किया जा रहा है। गैर तकनीकी श्रेणियों के उम्मीदवार 28 फरवरी से आॅनलाइन आवेदन भर सकेंगे। इन पदों में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकांउट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल कम ट्रेन क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर एकांउट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, कॉमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर के पद शामिल होंगे। अगले चरण में चार मार्च से पैरामेडिकल श्रेणी में स्टाफ नर्स, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, लैब सुपरिटेंडेंट के पदों पर तथा आठ मार्च से स्टेनोग्राफर, चीफ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर (हिन्दी) के मंत्रालयीन एवं अन्य श्रेणियों के पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ होगा। ये पंजीकरण रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइटों पर कराया जा सकेगा। ये सारे पद करीब 30 हजार होंगे जबकि इसके अतिरिक्त करीब एक लाख पद ग्रुप डी के भरे जाने हैं जिनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च को शुरू होगा। भर्ती की इस प्रक्रिया में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) श्रेणियों को निर्धारित आरक्षण की सुविधा के साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को दस प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। दिव्यांगाें एवं पूर्व सैनिको के लिए भी आरक्षण होगा जबकि ग्रुप डी में पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले अप्रेंटिसों का भी कोटा होगा। भारतीय रेलवे में इस समय डेढ़ लाख से अधिक कर्मचारियों की भर्ती पहले से ही चल रही है जिनमें सहायक लोको पायलट, टेक्नीशियन सहित सिविल, इलैक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिगनल एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग आदि विभागों मेंं ग्रुप डी से लेकर सुपरवाइजरी स्तर के पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल में भी 10हजार से अधिक पदों को भरा जा रहा है।
शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019
रेलवे में शुरू होगा एक लाख 30 हजार पदों पर भर्ती का व्यापक अभियान
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें