तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 22 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर देश के प्रभावशाली उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने वहीं किसानों का रिण माफ नहीं करने का आरोप लगाया। तिरुपति में जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने के आश्वासन से मुकरने का भी आरोप लगाया। उन्होंने वादा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो राज्य को विशेष दर्जा देगी। कृषि रिण माफी पर गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस संबंध में किये गये वादे को पूरा किया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी देश में सबसे शक्तिशाली उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर सकते हैं और कर्ज माफी दे सकते हैं लेकिन किसानों का रिण माफ नहीं कर सकते।’’ गांधी ने कहा कि कांग्रेस राज्य की सत्ता में आए या नहीं, लेकिन केंद्र की सत्ता में आई तो विशेष श्रेणी का दर्जा दिया जाएगा।
शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019
उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं PM लेकिन किसानों का नहीं : राहुल गांधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें